डॉक्टर्स हड़ताल : कलेक्टर शीतला पटले और एस डी एम अतुल सिंह ने संभाला जिला अस्पताल का मोर्चा
अस्पताल का निरीक्षण कर हर वार्ड में तय की डॉक्टर्स की इमरजेंसी ड्यूटी

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
रोजाना डेढ से दो हजार मरीजों की ओ पी डी और आठ सौ से ज्यादा भर्ती मरीजों का इलाज देने वाले जिला चिकित्सालय में डॉक्टर्स की अनिशिचकालीन हड़ताल से कही व्यवस्थाए ना बिगड़े इसको लेकर कलेक्टर शीतला पटले और एस डी एम अतुल सिंह ने बुधवार की सुबह अस्पताल पहूंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया उन्होने मेडिकल के डीन ,सी एम एच ओ ,सिविल सर्जन सहित डॉक्टर्स से बात की और अस्पताल की सेवाओं में डॉक्टर्स की तैनाती के साथ ही इम्रजेंसी व्यवस्था तय करने निजी अस्पतालों और निजी डॉक्टर्स की सेवाएं लेने का आकस्मिक प्लान भी तैयार किया है ।
कलेक्टर शीतला पटले और एस डी एम अतुल सिंह ने अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण कर ड्यूटी स्टाफ से बात भी की वही मौजूद मरीजों के भी हाल – चाल जाने अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर्स हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसको लेकर अस्पताल में इमरजेंसी व्यवस्था तय कर दी गई है जिला अस्पताल में उपचार सुविधाए यथावत रहेंगी मेजर ऑपरेशन डॉक्टर्स के हड़ताल से लौटने के बाद हो सकेंगे अस्पताल के हर वार्ड की सेवाएं यथावत है ।
उन्होंने मुख्य रूप से शिशु वार्ड ,गायनिक वार्ड ,आकस्मिक चिकित्सा ,आई सी यू सहित ओ पी डी और दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया साथ ही डॉक्टर्स ड्यूटी तय की है कलेक्टर शीतला पटले ने बताया कि बुधवार से शासकीय – अशासकीय डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं संभालने के लिए रोटेशन पर यहां डॉक्टर कार्य करेंगे और किसी भी प्रकार की असुविधा मरीजों को नहीं होगी उन्होंने एस डी एम अतुल सिंह को जिला अस्पताल की व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करने कहा है एस डी एम भी अस्पताल की व्यवस्था को लेकर मोर्चा सम्हाले हुए है ।
http://e-ubezpieczeniaonline.pl https://is.gd/MEEIjn https://tinyurl.com/bdeuycjr https://cutt.ly/rHvbTO9 https://Cutt.ly/BHvv86m https://rebrand.ly/519f35 https://rebrand.ly/6cf7ef https://bit.ly/3whqPGd https://Bit.ly/3PlL1hR https://cutt.ly/WHvbrxC
http://ubezpieczeniablonie.pl https://is.gd/TaQHS4 http://prawoiubezpieczenia.pl https://Rebrand.ly/c07475 https://tinyurl.com/4tdytrmu https://is.gd/ceQK6z https://tinyurl.com/bdwazpa2 https://cutt.ly/KHvbgsh https://bit.ly/3wrJ22V https://cutt.ly/PHvcD2y
https://bit.ly/3whqPGd tinyurl.com ubezpieczto.pl https://tinyurl.com/yckvkh26
https://is.gd/ http://tewaubezpieczenia.pl/ is.gd is.gd
cutt.ly https://tinyurl.com/ https://cutt.ly/ cutt.ly tinyurl.com bit.ly rebrand.ly
https://tinyurl.com/