कांग्रेस की नारी सम्मान सहित दर्जनों योजनाओ की कमलनाथ 9 मई को छिन्दवाड़ा के परासिया में करेंगे घोषणा
500 में रसोई गैस और पुरानी पेंशन के साथ किसान कर्ज माफी भी शामिल

विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का बड़ा दांव
-
हर महिला को हर माह 1500 रुपया
-
500 रुपया में रसोई गैस सिलेंडर
-
100 रुपया में 100 यूनिट बिजली
-
पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा
-
किसान कर्ज माफी
मुकुन्द सोनी♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस बड़ा दांव खेलने जा रही है 9 मई को छिन्दवाड़ा के परासिया में नारी सम्मान सम्मेलन में मध्यप्रदेश के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ बड़ी घोषणाएं करेंगे
इनमे प्रदेश की हर महिला को 1500 रुपया नारी सम्मान निधि देने के साथ ही 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर ,100 रुपए में 100 यूनिट बिजली , किसान कर्ज माफी ,सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के साथ ही कांग्रेस के तैयार हो रहे वचन पत्र की अनेक घोषणाएं होगी
छिन्दवाड़ा में परासिया सम्मेलन को लेकर कांग्रेस बड़ी तैयारियों में जुटी है सोमवार को राजीव भवन में छिन्दवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी सुनील जायसवाल ने कांग्रेस कमेटी की बैठक ली जिसमे परासिया में 9 मई को होने वाले सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई है बैठक में पूर्व सी एम कमलनाथ के निज सचिव संजय श्रीवास्तव पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना , प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ,जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना , महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी ,सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले ,युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके सहित ग्रामीण कांग्रेस ,निगम कांग्रेस और शहर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे
बैठक में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि भावी विधानसभा चुनाव को लेकर 9 मई को परासिया में होने वाला नारी सम्मान सम्मेलन विशेष होगा सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ भावी कांग्रेस सरकार को लेकर अनेक घोषणाएं करेंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिन्दवाड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे हम प्रदेश और छिन्दवाड़ा के विकास के लिए उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए कृत संकल्पित है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा के विकास के लिए 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट दिए थे जो भाजपा की सरकार ने रोक दी अब अगले 6 माह बाद चुनाव होंगे और कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर फिर छिन्दवाड़ा का विकास शुरू होगा
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि छिन्दवाड़ा के मतदाता केवल विधायक नही बल्कि प्रदेश का मुख्यमंत्री चुनेंगे जिला कांग्रेस पर चुनाव को लेकर बड़ी जवाबदारियां है पार्टी का एक – एक कार्यकर्ता अपनी जवाबदारियों को समझे और बेहतर कार्य करे प्रभारी सुनील जायसवाल ने भी अपने विचार रखे और कहा कि छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की प्रेरणा औऱ ऊर्जा का स्त्रोत है