छिन्दवाड़ा के खजरी ब्रिज पर ड्रिंक एंड ड्राइव, शराबी कार चालक ने बाइक सवारों को रौंदा
बढ़ते हादसे जवाबदार कौन, ब्रिज पर एक माह में दूसरा बड़ा हादसा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा सिटी के खजरी ब्रिज पर रविवार की रात एक शराबी कार चालक ने तेज रफ्तार कार से ब्रिज पर जा रहे बाइक सवारों पर कहर ढा दिया। यह कार चालक ब्रिज पर वाहन सवारों को टक्कर मारता हुआ ब्रिज की दीवार से जा टकराया।इसके बाद हादसे थम गए वर्ना जाने क्या होता। इस मार्ग पर इस तरह की यह दूसरी घटना है। घटना में एक युवती सहित तीन बाइक सवारों को चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एम पी – 28 -0011 के चालक विकेश मदान ने यह हादसा किया है। विकेश इतने नशे में था कि उसे होश ही नही कि वह क्या कर रहा है। रविवार की रात करीब 10 बजे वह जैसे ही अपनी तेज रफ्तार कार के साथ लहराते हुए इंटर हुआ ब्रिज पर सामने आए वाहन सवारों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ने लगा वो तो भला हो कि कार ब्रिज की दीवार से टकराकर थम गई नही तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। कार थमने के बाद लोगो ने कार चालक को घेर लिया और कोतवाली पुलिस को खबर की। कोतवाली की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और देखा कि कार चालक तो होश में ही नही है।हालत बंदर के हाथ मे उस्तरा वाले थे वह अपना गला तो काटता ही और ना जाने किस – किस के गले काट बैठता। पुलिस ने उसे मौके से ही कार से उतारकर हिरासत में लिया है। कार जब्त कर घायलो को जिला अस्पताल पहुंचाकर उनके बयान लिए है। आरोपी विकेश मदान शहर के रईस परिवार का है।कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
कोतवाली पुलिस शायद इस मामले में भी धाराओं का खेल खेलेगी । पूर्व 6 फरवरी को खजरी ब्रिज पर ही एक और रईसजादे शराबी कार चालक ने चार बाइक सवारों को रौंद दिया था।। इस घटना में आठ माह की गर्भवती 29 वर्ष की विशाखा पटले की मौके पर ही मौत हो गई थी। तनिष्क चौकसे और प्रियांश विश्वकर्मा घायल हो गए थे। विशाखा का पति आलोक पटले का अभी भी उपचार चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार क्रमांक एम पी 23 सी बी 3939 के चालक आदित्य जैन के खिलाफ केवल 279 और 337 में प्रकरण दर्ज किया था जबकि कार से टक्कर में मौत पर 308 और 304 धारा भी लगाया जाना था। आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी को तत्काल अरेस्ट भी नही किया था जबकि वह शहर में ही था। कोतवाली शायद इस मामले में भी ऐसा ही कुछ कर मामला रफा – दफा कर देगी क्योंकि जनता को तो पुलिस अंधा समझती है कि जनता को कुछ समझता कहा है एक मात्र पुलिस ही तो धाराओं की ज्ञानी है जिसके खेल में ही थाने रोशन है। नवागत एस पी मनोज खत्री को इस मामले में कोतवाली टी आई को तलब कर जवाब लेना होगा यही जनता की मांग है।