छिन्दवाड़ा ट्राइबल के स्कूलों में शराबी शिक्षक, निरीक्षण में नशे में मिले, तीन शिक्षकों को किया निलंबित
सहायक आयुक्त ने लिया एक्शन, बी ई ओ कार्यालय में किया अटैच
-Metro City Media News-
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
जब शिक्षक ही शराब का नशेड़ी हो तो भला बच्चो को क्या शिक्षा देगा। छिन्दवाड़ा के जनजातीय विभाग के स्कूलों का जंब निरीक्षण किया गया तो तीन शिक्षक शराब के नशे में मिले। इनमे तो एक शिक्षक ऐसा भी था जो बच्चों से ही शराब के लिए रूपए मांगता था। ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए तीन शिक्षकों को सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया है। आयुक्त ने निरीक्षण टीम की रिपोर्ट और प्राचार्य के जांच प्रतिवेदन के बाद मंगलवार को तीनों शिक्षकों के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। इन दिनों स्कूलों में पाठ्क्रम पूरा करने के साथ ही अर्धवार्षिक परीक्षा का दौर शुरू हो गया है। सहायक आयुक्त के साथ ही गठित टीम स्कूलों का निरीक्षण कर रही है।
जानकारी के अनुसार स्कूलों के निरीक्षण में विभाग के बिछुआ ब्लाक के ग्राम चारगांव के शिक्कमल सिंग यादव, जुन्नारदेव के सांगाखेड़ा के शिक्षक अरविंद ठाकरे, और नागदेव गांव के स्कूल के शिक्षक रमाकांत रंघुवंशी शराब के नशे के आदि पाए गए और ड्यूटी के दौरान भी शराब के नशे में ही मिले थे। ग्रामीणों की शिकायत के साथ ही निरीक्षण दल की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की गई है।
विभाग के सहायक संचालक उमेश सातनकर ने बताया कि शिक्षक अरविंद ठाकरे बिना किसी सूचना के नदारद भी थे। वही रमाकांत रंघुवंशी की शिकायत थी कि वे नशे में ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार पर उतारू हो जाते थे और शराब के लिए बच्चों से भी रुपए मांगते थे। तीनो शिक्षकों को निलंबित कर बी ई ओ कार्यालय हर्रई और बिछुआ में अटैच किया गया है। इसके अलावा छिन्दवाड़ा बालक छात्रावास के भृत्य सिद्धार्थ गुरुवा को बिना किसी सूचना के डयूटी से लंबे समय से नदारद रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है।