धरपकड़ के दौरान सिवनी में बदमाशों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग, प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर शहीद
फरार आरोपी की तलाश में छिन्दवाड़ा में भी पुलिस की सर्चिंग

♦सिवनी मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा में एक आरोपी ने चेक पोस्ट पर माहुलझिर थाना के ए एस आई नरेश शर्मा पर तेज रफ्तार बुलेरो चढ़ाकर उनकी जान ले ली यह घटना गुरुवार सुबह की थी वही रात में छिन्दवाड़ा के पडौसी जिले सिवनी में अपराधियों ने एक प्रधान आरक्षक को गोली मार दी। घटना में प्रधान आरक्षक शहीद हो गए।सिवनी पुलिस ने आरोपी की तलाश में छिन्दवाड़ा में भी दस्तक दी है। पुलिस ने आरोपी का फोटो भी जारी किया है।
जानकारी के अनुसार सिवनी थाना के डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम बदमाशो की सर्चिंग पर गई थी। इसी दौरान बदमाशो के पुलिस टीम पर फायरिंग करने से यह हादसा हो गया। पुलिस टीम को पता चला था कि कुछ बदमाश सिवनी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। बदमाशों को पकड़ने पुलिस टीम डूंडासिवनी क्षेत्र की तरफ रवाना हुई और बदमाशो तक पहुंच भी गई थी कि बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
घटना गुरुवार देर रात करीब 10 बजे की बताई गई है। पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर अपराधियों की लोकेशन मिलने पर छिंदवाड़ा बाईपास क्षेत्र में गई थी। इस दौरान एक अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस गोली कांड में हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर को गोली लगी जिन्हें गंभीर अवस्था में नागपुर रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राकेश ठाकुर यातायात थाना छिंदवाड़ा में पदस्थ एएस आई यशवंत ठाकुर के सगे भाई थे।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग करने वाला आरोपी फरार है । जिसकी तलाश की जा रही है। फरार आरोपी का नाम यह आरोपी सद्दाम निवासी गोहद भिंड का बताया गया है। पुलिस ने इस आरोपी का यह फ़ोटो भी जारी किया है। इसका लास्ट लोकेशन कल रात तक छिंदवाड़ा चौक सिवनी बताया गया। संभावना जताई जा रही है कि यह आरोपी भागकर छिन्दवाड़ा आया है। पुलिस सर्चिंग जारी है।
