
बिल भुगतान करने एडवांस मांगे थे 25 हजार
भोपाल– मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री कमल सिंह कौशिक को लोकायुक्त ने नेहरू नगर चौराहे पर एक ठेकेदार से 25 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है कार्यपालन यंत्री ने ठेकेदार महेंद्र पांडेय के विभाग में पेंडिंग बिल और
सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि को रिलीज करने के लिए रिश्वत मांगी थी ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त के समक्ष की थी शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्यपालन यंत्री को रंगे हाथों पकड़ने का जाल बिछाया था ।
महेंद्र पांडेय का का 67 लाख का बिल भुगतान होना था जिसके लिए 25 हजार एडवांस देना तय हुआ थ महेंद्र ने यह रकम अधिकारी को नेहरू नगर चौराहे पर बुलाकर दी और वहां घात लगाए बैठे लोकायुक्त के अधिकारियों ने रकम देते ही उन्हें ट्रेप कर लिया
थाना कमला नगर में ट्रैप की कार्रवाई कर ई ई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में अपराध दर्ज कर लोकायुक्त ने ई ई को हिरासत में लिया कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी सलिल शर्मा, टीआई आशीष भट्टाचार्य और टीआई मयूरी गौर ने की