भोपाल-
मध्यप्रदेश में भी चुनावी वर्ष शुरू हो गया है 10 माह बाद प्रदेश में भी चुनावी नगाड़े बजेंगे ऐसे में भाजपा सरकार में अंतिम फ़ेरबदल करने की तैयारी में लग रही है प्रदेश की चुनावी रणनीति में मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है फ़ेरबदल को भाजपा के केंद्रीय संगठन की मंजूरी मिल गई है माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारी में जुटेगी इसकी शुरुआत मंत्रिमंडल में फेरबदल से होगी शिवराज सिंह चौहान सरकार का यह तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार होगा जिसमे 10 से 12 नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं वर्तमान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिलाकर मंत्रिमंडल में 31 मंत्री है । मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चार पद रिक्त हैं। इन चार पदों के साथ नॉन परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों को बदला जा सकता है। भाजपा की दो कोर कमेटियों नए मंत्रियों के नामो पर मंथन कर लिया है जिनमे कुछ मौजूदा मंत्रियों की छुट्टी भी तय है इन मंत्रियों की शिकायतें कोर कमेटी में थी ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार के अधिकांश मंत्री चुनाव हार गए थे
बदले जाने वाले चेहरो में सिंधिया कोटे के मंत्री भी
शिवराज मंत्रिमंडल से बदले जाने वाले चेहरों में सिंधिया गुट के भी मंत्री शामिल हैं सिंधिया कोटे से 6 कैबिनेट और तीन राज्यमंत्री हैं। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार इसी माह होने वाला था अब इसे गुजरात चुनावके चलते 8 दिसंबर तक रोका गया है दिसम्बर में मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी इसी सत्र के बाद बदलाव होगा। केंद्रीय भाजपा की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है
ये है मंत्रिपद के नए दावेदार..
शिवराज सरकार में जोन वाले मंत्रिमंडल विस्तार में दर्जन भर से ज्यादा विधायक मंत्री पद के दावेदार है इनमे
एससी कोटे से भोपाल के विष्णु खत्री, गुना के जजपाल सिंह जज्जी और जतारा से हरीशंकर खटीक के नाम है वही ब्राह्मण कोटे से नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव के अलावा रीवा से राजेंद्र शुक्ला , शरदेंदु तिवारी, कटनी से संजय सत्येंद्र पाठक और भोपाल से रामेश्वर शर्मा नए दावेदार है ओबीसी कोटे से मनोज चौधरी महेंद्र हार्डिकर एसटी कोटे से से सुलोचना रावत सहित अनारक्षित वर्ग में एक मात्र नाम चेतन कश्यप का बताया गया है
हटाए जा सकते हैं ये मंत्री
शिवराज कैबिनेट के 6 मंत्रियों को हटाया जा सकता है इनमे पर बुंदेलखंड से दो, मालवा-निमाड़ से एक ग्वालियर संभाग के एक और मध्यभारत – विंध्य से एक-एक मंत्री के नाम शामिल बताए गए हैं