मध्यप्रदेश के टॉप-10 जिलों में है छिन्दवाड़ा
मुकुंद सोनी9423637011
छिन्दवाड़ा-
छिन्दवाड़ा की नवागत और पहली महिला कलेक्टर अब अपनी प्रशासनिक दक्षता के साथ जिले को नए विजन में नए आयाम देने के मोर्चे पर नजर आ रही है शनिवार को उन्होंने जिले के सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर अपना विजन साफ कर दिया है कि छिंदवाड़ा प्रदेश के टॉप जिलों में ही रहेगा शासन की नीति और योजनाओ का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के साथ विकास कार्यो को गति देनी होगी कृषि,सिचाई,स्वास्थ्य,शिक्षा,ग्रामीण विकास नगरीय विकास पर विशेष फोकस रहेगा साथ ही विभागीय लक्ष्य समय सीमा में करने होंगे बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारी माहवार लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य पूर्ति करें हर विभाग अपनी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें अधिकारी अपनी क्षमता का बेहतर परिचय दे मध्यप्रदेश में छिन्दवाड़ा टॉप परफार्म जिलों मे है इसे बनाए रखे बैठक में कलेक्टर शीतला पटले ने प्रथम चरण में लोक निर्माण,जल संसाधन, पेंच परियोजना, पेंच केनाल परियोजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण तथा व्दितीय चरण में कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, मत्स्य, केन्द्रीय सहकारी बैंक, सहकारिता, उद्योग, अग्रणी बैंक योजना, दुग्ध विकास और श्रम विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की बैठक में जिले के प्रशासनिक और विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे
पहली बैठक में इन कार्यो पर किया फोकस..
बैठक में कलेक्टर ने निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से किये जाने के लिये निरंतर मॉनिटरिंग करने और समय पर पूर्ण कराने कहा है ।
– पेंच परियोजना के क्षेत्र में निर्मित की जाने वाली सड़क के लिये जल संसाधन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संयुक्त भ्रमण कर ग्रामवासियों की सुविधा के अनुसार सड़क निर्माण का कार्य प्रस्तावित कर उसे पूरा करने
-किसानों को सिंचाई के लिये नहरों से पानी छोडने के पूर्व नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत कराने और जिन ग्रामों में पानी उपलब्ध कराया जायेगा, उसकी ग्रामवार सूची उपलब्ध कराने के साथ ही किन क्षेत्रों से किसानों की क्या शिकायतें आती हैं व शिकायतों के निराकरण की क्या कार्ययोजना है, प्रस्तुत करने
-एन.एच.ए.आई.के अधिकारी को चौरई से थावरीटेका मार्ग और गहरानाला पुल के पास प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से जुड़ने वाले मार्ग का सुधार कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों की मरम्मत व मेंटनेंस का कार्य प्राथमिकता से कराने
– म.प्र.हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को नगरपालिक निगम के अधिकारी के साथ बैठकर नगर में आवासीय मकानों के निर्माण संबंधी 5 वर्षीय कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने
– कृषि अभियांत्रिकी विभागों के प्रेजेंटेशन के दौरान नरवाई प्रबंधन के लिये किसानों को उन्नत ई-कृषि यंत्रों सुपरसीडर, रीपर कम्बाईंडर आदि यंत्रों के उपयोग के लिये जागरूक करने प्रत्येक ग्राम पंचायत में ई-कृषि यंत्रों को ले जाकर इनका प्रदर्शन करने
-उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को नवाचार करते हुये नगरपालिक निगम और अन्य नगरीय निकायों के अधिकारियों के साथ समन्वय कर नगरीय क्षेत्रों में वर्टिकल गार्डन, हाईड्रो गार्डन अर्बन हार्टिकल्चर सिस्टम विकसित करने की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने
– मत्स्य विभाग के अधिकारी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में जिले के शत-प्रतिशत तालाबों में मत्स्य पालन कराने और सभी मछुआ कृषकों के के.सी.सी.कार्ड बनवाने
– जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक को बैंक के एटीएम की संख्या बढ़ायें और ऋण वसूली के लिये हितग्राहियों से छोटी-छोटी राशि भी जमा के रूप में स्वीकार करने
– व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी को औद्योगिक क्षेत्र लहगड़ुआ में उपलब्ध भू-खण्डों के शत-प्रतिशत आवंटन कर उद्योग यूनिट चिन्हित करने और कार्य योजना बनाकर औद्योगिक क्षेत्र को तीव्र गति से विकसित करने का कार्य करने के साथ ही स्व-रोजगार योजनाओं में हितग्राहियों को लक्ष्य के अनुसार लाभान्वित करने
– शासकीय दुग्ध योजना के अधिकारी को कि दुग्ध संग्रहण क्षमता बढ़ाने और विक्रय की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें तथा स्वतंत्र रूप से दूध बेचने वाले पशु पालकों की दुग्ध सहकारी समितियां बनाकर उन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में कार्य करने के आदेश दिए हैं