चुनाव छिन्दवाड़ा की जनता और भाजपा के बीच,नरसिंहपुर से लौटकर बोले कमलनाथ
सरकार बनी तो 500 में रसोई गैस सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपया प्रति माह
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
चुनाव को अभी काफी समय है लेकिन छिन्दवाड़ा का माहौल पूरी तरह चुनावी हो चला है बी जे पी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिन्दवाड़ा में ही घेरने की बड़ी रणनीति पर है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार बी जे पी को ही घेरने में लगे हैं रविवार को नरसिंहपुर जिले की आम सभा मे उन्होंने एलान कर दिया है कि हम सरकार में आए तो रसोई गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपया में उपलब्ध कराएंगे इतना ही नही महिलाओं को एक हजार की जगह 1500 रुपया महीना देंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा से बी जे पी भी सख्ते में आ गई है पिछले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान कर्ज माफी का बड़ा दाँव खेलकर बी जे पी को सत्ता से बाहर कर दिया था अब बढ़ती मंहगाई के दौर में 500 का रसोई गैस सिलेंडर का मुद्दा किसी ब्रम्हास्त्र से कम नही लग रहा है जनता के लिए भले ही सैकड़ो योजना हो किन्तु गैस सिलेंडर तो हर घर की जरूरत है बढ़ती मंहगाई ने हर घर का बजट बिगाड़ रखा है महिलाओं के लिए 1000 की जगह 1500 की राशि को भी महिला वोट क्रासिंग के लिए बड़ी काट के रुप मे देखा जा रहा है फिलहाल चुनावी राजनीति में रोज नए – नए मुद्दे उछल रहे हैं किसको कितना फायदा होगा यह आने वाला वक्त ही तय करेगा किन्तु भाजपा की छिन्दवाड़ा में घेराबंदी से कांग्रेस में भी उथल – पुथल कम नही है नरसिंहपुर की आम सभा के बाद कमलनाथ छिन्दवाड़ा लौटे हैं यहां भाजपा की तैयारी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि ये चुनाव छिन्दवाड़ा की जनता और भाजपा के बीच में है छिन्दवाड़ा में मैंने राजनीति नहीं समाज सेवा करते हुये जीवन समर्पित किया है भाजपा छिन्दवाड़ा में चुनाव कमलनाथ से नहीं छिन्दवाड़ा की जनता से लड़ती है और चुनाव मेरे छिन्दवाड़ा की जनता और भाजपा के बीच है
अब कमलनाथ बोले मैं अवश्य गाड़ूगा..
छिन्दवाड़ा पहुंचकर कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान है कि वे कांग्रेस को जमीन में गाड देंगे मैं कहता हूँ कि शिवराज सिंह जी किसको गाड देंगे किसका अंत करेंगे मैं उसमें नहीं पडऩा चाहता किन्तु मैं अवश्य गाडूंगा, मैं मप्र से अंत करुंगा महंगाई का, बेरोजगारी का और भ्रष्टाचार का।
एक रुपया किलो बिक रहा लहसुन ..
भाजपा से किसान ही नहीं सभी वर्ग परेशान है, किसानों को समय पर खाद, बीज और बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है मैं आज पड़ोसी जिले नरसिंहपुर में था वहां के किसानों ने मुझसे भेंट कर बताया कि उन्हें गन्ने के उचित मूल्य प्राप्त नहीं हो रहे हैं। यह सम्पूर्ण मप्र का हाल है। मालवा और निमाड में लहसुन 1 रुपये प्रति किलो के दाम से बिका है। प्याज और टमाटर उत्पादक किसान निराश है।
लाडली बहना तो 1150 के सिलेंडर से परेशान…
नर्मदा की पवन धरा से मैंने घोषणा की है कि हम सिलेंडर 500 रुपये में देंगे लाड़ली बहना योजना तो रसोई गैस के बढ़े हुये मूल्य से परेशान है और भाजपा कह रही है कि हम 1 हजार रुपये देंगे उसमें भी कई नियम और शर्तों को लागू कर दिया गया है, जब इन शर्तों का पालन नहीं होगा तब ये हमारी माताओं और बहनों से दो, तीन माह बाद कहेंगे की राशि लौटाओं
सात दिन में किसानों को दे दिया था मुआवजा ..
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के छिन्दवाड़ा में कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि कितनी भी जनता जुटायें अब प्रदेश व छिन्दवाड़ा जिले की जनता भाजपा के प्रत्येक झूठ को समझ चुकी है।म.प्र में जारी बारिश से किसानों की फसलों को हुये नुकसान को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि कटनी जिले में सर्वाधिक बारिश की सूचना मिली है सरकार को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये मुआवजा देना चाहिये। जब कांग्रेस की सरकार थी, मंदसौर और नीमच में बारिश से किसानों को नुकसान हुआ तो मैंने सात दिवस के भीतर मुआवजा राशि जारी की। किन्तु शिवराज जी मुंह चलाना जानते हैं, मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में बड़ा अंतर है। आठ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सौंसर के जामसांवली स्थित सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर के कायाकल्प के लिए 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी, अब हनुमान लोक की घोषणा किये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान घोषणा के नशे में है वह देख रहे हैं कि जनता का रूझान क्या है।