अहाते बन्द तो ठेका लेने तैयार नही शराब ठेकेदार, छिन्दवाड़ा में 19 समूह की 53 दुकानों के लिए ही आए टेंडर
21 समूह की 64 दुकानों में रेट अपसेट प्राइज से से कम

मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
अहाते बंद करने के सरकार का निर्णय का सीधा असर शराब ठेके पर पड़ता नजर आ रहा है नया वित्तीय वर्ष शुरू होने में मात्र 10 दिन का समय रह गया है और आबकारी विभाग छिंदवारा जिले की 40 समूह की 117 शराब दुकानों नए सिरे से ठेका नही कर पाया है पिछले वर्ष के ठेके की राशि मे 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ यह ठेका होना था जिसमे आन लाइन टेंडर में केवल 19 समूह की 53 दुकानें ही नीलाम हो पाई है जबकि अभी 21 समूह की 64 दुकानों की नीलामी अभी शेष है जिसके लिए पुनः 22 मार्च को टेंडर खोले जाएंगे
स्थिति से साफ है कि शराब ठेकेदारों के लिए अहाते कमाई का बड़ा जरिया थे अहाते ठेकेदारों को मालामाल कर रहे थे अब तो नए आदेश में केवल दुकान रह गई है पीने पिलाने की कोई ब्यवस्था अब शराब दुकान से लगकर नही रहेगी सरकार के नए आदेश से शराब ठेकेदार पेशोपेश में है कि अब खाली शराब बेचकर करोड़ो का रेवेन्यू जनरेट करना क्या सम्भव हो पाएगा ऐसे में ठेके पर ही ग्रहण लगा नजर आ रहा है अधिकारी भी स्थिति समझ रहे हैं पर कुछ बोल नही पा रहे हैं कही ऐसा ना हो कि यदि ठेका ना हुआ तो दुकानों को चलाने की जहमत विभाग को ही उठाना पड़ जाए
जिले में 40 समूह में कुल 117 शराब दुकान है सरकार ने देशी – विदेशी का झझन्ट भी समाप्त कर दिया है अब तो ठेकेदार देसी और अंग्रेजी दोनो शराब एक ही दुकान से बेच सकता है आबकारी से जिले में अकेले सरकारी ठेके से जिले का सबसे ज्यादा 3 अरब 50 करोड़ से ज्यादा का राजस्व विभाग को मिलता है पिछले वित्तीय वर्ष का 30 मार्च तक 3 अरब 30 करोड़ का टारगेट पूरा करने के साथ नए वित्तीय वर्ष के लिए कदम बढ़ा रहा है जो अहाते बन्द होने की आहट में डगमगा गए हैं अभी विभाग 1 अरब 15 करोड़ में 53 दुकान नीलाम कर पाया है अभी 64 दुकानों की नीलामी होना है जिनकी कीमत करीब 2 अरब 41 करोड़ के आस -पास बताई गई है
रविवार को नीलामी का पहला दौर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आन लाइन टेंडर ओपन कर किया गया जिसमें कुछ सफलता मिली है और अब 22 मार्च को टेंडर का दूसरा दौर है सभाकक्ष में ए डी एम ओ पी सनोडिया की उपस्थिति में आबकारी महकमे के जिला अधिकारी माधो सिंह भयाडिया सहायक आबकारी अधिकारी अभिताभ त्रिपाठी निरीक्षक बी एल उइके ने टेंडर प्रक्रिया ठेकेदारों की मौजूदगी में पूरी कराई है जिसमे 53 दुकान ठेके पर चढ़ गई है शेष 21 समूह की 64 शराब दुकान के लिए टेंडर रिकॉल किए गए हैं