नागपुर मंडल रेलवे डी आर एम नमिता त्रिपाठी ने किया छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
छिन्दवाड़ा - नैनपुर रेलवे ट्रैक को शुरू करना सर्वोच्च प्राथमिकता

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
दक्षिण – पूर्व रेलवे मण्डल नागपुर की डी आर एम नमिता त्रिपाठी रविवार को छिन्दवाड़ा पहुंची यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्था ग्रेड का जायजा लिया निरीक्षण में उन्होंने प्लेट फार्म ,यात्री प्रतीक्षालय ,रेलवे गुड्स ,टिकिट काउंटर , ब्रिज सहित सुरक्षा मानक और अन्य व्यवस्थाएं देखी इस दौरान उन्हें वरिष्ठ नागरिक मंच ,महिला संगठन और काँग्रेस अनुसूचित मोर्चा ने विविध मांगो का ज्ञापन भी दिया रेलवे डी आर एम ने कहा कि छिन्दवाड़ा – नागपुर रेलवे ट्रैक को शुरू करना सर्वोच्च प्राथमिकता है यह ट्क शुरू होते ही छिन्दवाड़ा की रेलवे कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ेंगी और यात्री सुविधा के साथ ही लगेज सुविधा भी बढ़ेंगी
गौरतलब है कि पिछले करीब सात वर्षो से छिन्दवाड़ा – नैनपुर रेलवे ट्रैक निर्माण के नाम पर बंद है इस दौरान सिवनी ,जबलपुर मार्ग के लिए केवल सड़क मार्ग ही एक मात्र विकल्प है सड़क मार्ग पर यात्रियों को निजी ट्रेवल्स एजेंसियों के महंगे किराए – भाड़े का बोझ उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है इस ट्रैक के शुरू होने से रेल के माध्यम से आम जनों को सस्ती यात्री सुविधा मिल सकेगी
वरिष्ठ नागरिक मंच ने नागपुर ,जबलपुर से दौड़ने वाली महानगरीय ट्रेनों को छिन्दवाड़ा के रास्ते चलाने की मांग रखी है इसके साथ ही अन्य संगठनों ने ज्ञापन देकर जनता कालोनी से मोक्षधाम मार्ग पर ओवर ब्रिज बनवाने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर एक और फुट ब्रिज बनाने सहित सुविधा विस्तार की मांगे डी आर एम के समक्ष रखी जिसे उन्होंने सुना और ट्रैक के जल्द शुरू होने की बात कही है
डी आर एम नागपुर इतवारी से गोंदिया तक के रेलवे ट्रेक का निरीक्षण पर है डी आर एम स्पेशल ट्रेन से वे छिन्दवाड़ा आई थी छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद वे सिवनी के लिए रवाना हो गई रविवार को निरीक्षण पर नागपुर से लेकर गोंदिया तक उनका दौरा है जिसमे वे छिन्दवाड़ा ,सिवनी , बालाघाट ,गोंदिया होते हुए वापस नागपुर पहुँचेगी