दूध की गाड़ी में चुनावी शराब, कांग्रेस भवन के पास कोतवाली पुलिस ने दबोची गाड़ी
मोहखेड क्षेत्र के कांग्रेस नेता की बताई गई है गाड़ी, सांची पार्लर में अटैच है वाहन
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा लोकसभा में 19 अप्रैल को मतदान है। चुनाव प्रचार बुधवार की शाम थम गया है। अब शराब और रुपया बाटने की अवैध गतिविधिया सामने आने लगी है। आज सुबह पुलिस ने छिन्दवाड़ा – नागपुर मार्ग पर कांग्रेस भवन के पास ई एल सी चौक पर सांची दूध के वाहन से शराब जब्त की है। इस वाहन में दूध की केन के साथ थैले में शराब भरी हुई थी। थैले में कांग्रेस का झंडा और बच्चो को बांटने के लिए लाए गए कैप भी रखे थे। कोतवाली पुलिस ने शराब सहित वाहन जब्त कर लिया है। चालक से पूछताछ की जा रही है कि वह दूध वाहन में शराब कहा से कहा ले जा रहा था।
इस बार सख्त चैकिंग के चलते शराब पहुंचाने ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बताया गया कि जिस टाटा 407 लगेज दूध वाहन क्रमांक एम पी -28 बी 1489 में यह शराब परिवहन की जा रही थी वह मोहखेड के कांग्रेस नेता विजय गावंडे के माध्यम से चलवाया जा रहा था। गावंडे दूध गाड़ी सहित सार्वजनिक वितरण में राशन का अनाज ढोने भी वाहन चलवाता है। विजय गावंडे की पत्नी कीर्ति गावंडे मोहखेड जनपद की अध्यक्ष रह चुकी है।
वाहन से जब्त शराब सस्ती शराब है जो चुनाव में बाटने के लिए ही है। इसे वाहन में दूध के डिब्बों के बीच एक थैले में छिपाकर रखा गया था। थैले में कांग्रेस का झंडा भी रखा गया था।यह वाहन सांची दूध संयंत्र में अटैच है। बताया गया कि वाहन अनुज्ञा पत्र नफीस खान पिता हबीब खान के नाम दर्ज है। अनुज्ञा पत्र जिस वाहन के लिए जारी किया गया है उस वाहन का उपयोग न कर दूसरे वाहन से दूध की सप्लाई की जा रही है। इस वाहन में केवल यह अनुज्ञा पत्र चस्पा पाया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
इस मामले में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मोहखेड में कांग्रेस के जिला महामंत्री 5 लाख नगद के साथ पकड़ाए थे। अब शराब पकड़ी गई है। कांग्रेस शराब और रुपया बांटकर चुनाव जीतना चाहती है। कांग्रेस के नेता कमलनाथ और नकुलनाथ इतने निम्न स्तर पर उतर गए हैं। उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन को इस मामले में सतर्क किया है।