मोबाइल की तरह होगा बिजली का भी रिचार्ज: छिन्दवाड़ा सिटी के 67 हजार घरों में विद्युत कंपनी लगाएगी स्मार्ट मीटर
अब तक लगे 25 हजार मीटर, अब रीडिंग लेने नही आएंगे मीटर वाचक
-Smart Electricity Meter in Chhindwara City-
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
अब आपके घरों में हर माह बिजली मीटर की रीडिंग लेने मीटर वाचक नही आएंगे। आप मोबाइल की तरह बिजली मीटर भी रिचार्ज करा सकेंगे। विद्युत कम्पनी छिन्दवाड़ा सिटी में यह व्यवस्था लागू करने वाली है। इसको लेकर इन दिनों शहरी उपभोक्ता के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक करीब 25 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लग भी चुके हैं। मार्च माह के अंत तक सभी 67 हजार घरों में ये मीटर लगाने का लक्ष्य है। छिन्दवाड़ा जिले में फिलहाल केवल छिन्दवाड़ा सिटी का चयन ही स्मार्ट मीटर के लिए किया गया है। मीटर लगाने का ठेका मोंटीकार्लो कंपनी को दिया गया है।
स्मार्ट मीटर मौजूद डिजिटल मीटर से अलग है।। विद्युत की खपत बताने के साथ ही ये मीटर विद्युत कंपनी का ही नही आपका भी कार्य आसान कर देंगे। आप भी विद्युत कम्पनी का एप्प डाउन लोड कर अपने घर की बिजली खपत को देख पाएंगे।पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने क्षेत्र के चुनिदा शहरों में करीब 10 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं के घरों पर ये मीटर लगाने के लिए 900 करोड़ का ठेका मोंटीकार्लो कम्पनी को दिया है। इसमे छिन्दवाड़ा सिटी में भी ये मीटर लग रहे है।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के छिन्दवाड़ा जिला अधीक्षण यंत्री ख़ुशनयन शिववंशी ने बताया कि अब छिन्दवाड़ा सिटी के घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ता के परिसर में स्मार्ट मीटर होंगे। इसके लगने से स्मार्ट बिजली एप मे ही मीटर डेटा की सुविधा रहेगी। जिसमें उपभोक्ता पहुंचकर घर में लगे मीटर में रीडिंग, वर्तमान लोड जैसी जरूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी। उपभोक्ता को भी इसकी जानकारी के लिए मीटर तक पहुंचने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी स्मार्ट मीटर की मदद से उपभोक्ता की बिजली मांग पर हर वक्त नजर रख पाएगी। उपभोक्ता का बकाया होेने पर उसकी बिजली कंट्रोल रूम से ही बंद की जा सकती है। इसी तरह बिल जमा होने पर वापस बिजली सप्लाई चालू हो जाएगी। ठेका कंपनी को उपभोक्ता की इंडेक्सिग करने का कार्य भी दिया गया है। जिसमें 11 केवी फीडर में कितने बिजली वितरण ट्रांसफार्मर है उससे कितने उपभोक्ता जुड़े हैं इनका बिजली भार कितना है ऐसी तमाम जानकारी संकलित की जाएगी। इसके आधार पर डेटा बैंक बनेगा जो शहर कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में रहेगा। वर्तमान में छिन्दवाड़ा सिटी के जिन घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ता के परिसर में डिजिटल मीटर लगे हुए हैं उन्हें बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके एवज में कोई अतिरिक्त शुल्क उपभोक्ता से नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर का पूरा कंट्रोल सेंट्रलाइज्ड होगा। कंपनी के अफसर दफ्तर में बैठे-बैठें हर समय उपभोक्ता के घर के मीटर का डाटा पढ़ पाएंगे। कितनी खपत हो रही है लोड क्या चल रहा है। सब कुछ। कितने वक्त बिजली की खपत कम हुई। किस वक्त कितने लोड पर मीटर दौड़ रहा है। ये सारा डाटा ऑनलाइन दिखाई देगा। उपभोक्ता के बिल नहीं जमा करने पर घर जाकर लाइन काटना नहीं पड़ेगा। दफ्तर से ही जब चाहे अफसर बिजली बंद और चालू कर पाएंगे। मीटर का पूरा हिसाब किताब कम्प्यूटर पर ऑनलाइन दिखाई देखा।
कंपनी ने ने मीटर बदलने की प्रक्रिया में उपभोक्ता पर प्रत्यक्ष भार नहीं डाला है। ठेका कंपनी ही पुराना मीटर निकालकर नया स्मार्ट मीटर लगाएगी। लाइन यदि खराब होती है तो इसे उपभोक्ता के द्वारा ही बदला जाएगा। मीटर का पूरा हिसाब किताब कम्प्यूटर पर ऑनलाइन दिखाई देखा जा सकेगा । प्री-पेड भुगतान का फार्मूला भी स्मार्ट मीटर में है । मोबाइल रिचार्ज की तरह ही उपभोक्ता एडवांस राशि देकर बिजली का उपयोग कर पाएंगे। मीटर रिचार्ज राशि समाप्त होने के बाद खुद ही सप्लाई बंद हो जाएगी। स्मार्ट मीटर से मोबाइल फोन जैसे मीटर को रिचार्ज किया जा सकेगा मीटर पोस्टपेड और प्रीपेड रूप में उपलब्ध होगा। इस मीटर के लगने के बाद विद्युत कंपनी मीटर रीडिंग के लिए कर्मचारी नहीं भेजेगी। उपभोक्ता के द्वारा इस्तेमाल की गई बिजली का डेटा एक क्लिक पर उपलब्ध होगा।