आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन: सौसर- पांढुर्ना ,छिन्दवाड़ा के गांवो में रेड, जंगल मे बन रही थी शराब
दो दिन में 24 प्रकरण बनाए, 215 किवंटल महुआ, 400 लीटर देसी शराब की जब्त

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
देशी शराब के अवैध धंधे पर छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना जिले के “आबकारी” महकमे ने करारी चोट की है। आबकारी की टीम ने “गांवो” में घुसकर देशी शराब की ना केवल “भट्टिया” तोड़ी बल्कि बड़ी मात्रा में कच्चा महुआ, बनी हुई देशी शराब और शराब बनाने का साजो- सामान जब्त किया है। छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना जिले की आबकारी टीम ने गांवो में रेड कर करीब 215 किवंटल महुआ के साथ ही 400 लीटर से ज्यादा शराब के साथ साजो सामान जब्त किया है। दोनो जिले की टीम ने दो दिन में 24 प्रकरण बनाकर बड़ी कार्रवाई की है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के “प्रभावशील” रहते टीम अलर्ट पर है। छिन्दवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प और पांढुर्ना कलेक्टर अजय देव सिंह ने आबकारी महकमे को लगातार कार्रवाई सहित गांवो पर निगरानी के आदेश दिए हैं।
बाघोडा और बड्डामाल के जंगल मे लगी थी देसी शराब की भट्टी..
सौसर और पांढुर्ना के गांवो के जंगल मे “देसी शराब” बन रही थी। आबकारी की टीम ने रविवार को दबिश देकर 140 किवंटल महुआ लाहन, 350 लीटर हाथ भट्टी मदिरा के साथ ही 130 पाव देशी मदिरा मसाला और 120 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद की है। सौंसर आबकारी बल ने ग्राम वाघोडा ढाणा के जंगल में जब रेड की तो नाले के किनारे प्लास्टिक की पन्नियों में भरा महुआ बरामद किया। यहां आबकारी टीम ने देसी शराब की भट्टियों को भी तोड़ा और रबर ट्यूब में भरी हाथ भट्टी मदिरा भी बरामद की है।
इसी तरह पाण्डुर्ण के वड्डामाल के जंगल से भी भारी मात्रा में महुआ जब्त किया है। इसके आल्वा टीम ने हाथ भट्टी मदिरा कब्जे में ली हैं। रेड के बाद टीम ने कंपोजिट मदिरा दुकान पांढुर्णा , कम्पोजिट मदिरा दुकान पीपला नारायणवार का निरीक्षण भी किया गया। होटल – ढाबों की सघन तलाशी ली गई। विभाग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं में कुल 13 प्रकरण कायम कर 14000 किलोग्राम महुआ लाहन, 350 लीटर हाथ भट्टी मदिरा के साथ ही 130 पाव देशी मदिरा मसाला एवम् 120 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद की । कार्यवाही में जबलपुर आबकारी फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ ही आबकारी विभाग की छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी एवम् जबलपुर की टीमों के साथ ही पांढुर्ना वृत्त के अधिकारी आकाश मेश्राम और स्थानीय पुलिस का भी सहयोग रहा।
छिन्दवाड़ा में 6 प्रकरणों में 40 किवंटल महुआ, 75 लीटर देशी शराब सहित 50 पाव मसाला बरामद
छिन्दवाड़ा के आबकारी महकमे सोमाढाना और गोसाईंकोला गांव के जंगल किनारे बनी देसी शराब भट्टी पर “रेड मारकर” यहां ड्रम और बोरियों में भरा मिला करीब 40 किवंटल महुआ जब्त किया है। टीम ने यहां रबर ट्यूब में भरी 75 लीटर हाथ भट्टी शराब भी बरामद की और 5 लोगो के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह चौरई टीम ने हिवराकला गांव के दुर्गेश वर्मा और मोहन वर्मा को चौरई के कलकोटी गांव के पास बिना नंबर की बाइक से शराब ढोते हुए पकड़ा। जिसके पास से मसाला शराब के 50 पाव जब्त किए गए हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प के आदेश और जिला आबकारी अधिकारी अजीत इक्का के मार्गदर्शन में ए डी ओ अमिताभ त्रिपाठी,बीएल उईके ,उमेश मिश्रा,उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे,जीत सिंह धुर्वे और ओमकार मार्को सहित आबकारी कर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की है।
सौसर के गाजनडोह के जंगल मे बन रही थी देसी शराब..
पांढुर्ना जिले के सौसर में “गाजनडोह” के जंगल मे देसी शराब बन रही थी। सूचना पर आबकारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां चार शराब भट्टी को तोड़ने के साथ ही 35 किवंटल महुआ जब्त कर नष्ट किया वही 26 लीटर शराब जब्त की है। इसके अलावा बिछुआ में देसी मदिरा बेचने वाले के घरों पर दबिश देकर शराब जब्त कर प्रकरण कायम किए। टीम ने सौसर- रामाकोना के होटलों में छापा मारकर जिप्सी शराब के 15 पाव और बीयर की 10 बोतल जब्त की। पूरी कार्रवाई में 5 लोगो के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण कायम किए गए हैं।