जहर से पत्नी औऱ बेटी की मौत के बाद फरार हो गया आबकारी का आरक्षक
परासिया के चौकी मोहल्ला का मामला ,पुलिस कर रही है जांच

छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा के आबकारी विभाग का आरक्षक पत्नी और बेटी की जहर से मौत के बाद से फरार है पुलिस का शक गहरा गया है कि आरक्षक की ही यह करतूत हो सकती है
घटना के संबंध में बताया गया कि परासिया के चौकी मोहल्ला निवासी 37 वर्षीय आबकारी आरक्षक राजकुमार सरेयाम की पत्नी 30 वर्षीय सीमा सरेयाम औऱ सात साल की बेटी नैनसी को सोमवार की शाम गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था यहां डॉक्टर ने सीमा को मृत बताया और कुछ देर बाद नैनसी ने भी दम तोड़ दिया इस दौरान आरक्षक राजकुमार वहां था और दोनों की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल से फरार हो गया घटना की खबर पर पहले दोनों को परासिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर्स ने दोनों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा रेफर किया था एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया था
आखिर राजकुमार के परिवार में सोमवार की शाम ऐसा क्या हुआ कि दो -दो जिंदगी काल कवलित हो गई और तीसरी जिंदगी जन्म लेने से पहले ही सीमा की कोख में ही समाप्त हो गई है सीमा गर्भवती थी
सवाल यह है कि क्या आरक्षक ने ही पत्नी और बेटी को जहर दिया था परासिया पुलिस को पहले यह खबर मिली थी कि आबकारी आरक्षक ने पत्नी औऱ बच्चे सहित जहर का सेवन कर लिया है लेकिन जब उसकी पत्नी और बेटी को गम्भीर हालत में अस्पताल लाया गया तब आरक्षक ठीक था और वह दोनो की मौत के बाद अस्पताल से फरार भी हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही है आरक्षक के पकड़े जाने के बाद ही असली वजह का खुलासा होगा लगता है कि पारिवारिक कलह के चलते यह सब हुआ है