छिन्दवाड़ा में धर्मांतरण रोकने बागेश्वर धाम सरकार के दरबार मे अर्जी
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिलाध्यक्ष यमन साहू ने कही बड़ी बात

धर्म के दरबार मे उठाया धर्मान्तरण का मुद्दा
छिन्दवाड़ा- मध्यप्रदेश में धर्मांतरण पर रोक का कानून होने के बावजूद छिन्दवाड़ा मे धर्मांतरण नही रुक रहा है जिले के आदिवासी अंचल तामिया में आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराया जा रहा है यह बात राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने किसी और से नही सनातन धर्म के सरंक्षक और धर्म गुरु चमत्कारिक हनुमंत सिद्ध संत बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री महाराज से नागपुर में उनके दिव्य दरबार मे हजारों लोगों की उपस्थिति में कही और धर्म परिवर्तन रोकने की अर्जी लगाई है यमन साहू का कहना था कि वे राष्ट्रीय हिन्दू सेना के माध्यम से हिन्दू हित के लिए कार्यक्रम करते हैं उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार को बताया कि छिन्दवाड़ा के आदिवासी ब्लाकों में क्या हाल है क्रिसमस के दिन तामिया में हुए धर्मान्तरण की बात भी दरबार मे उन्होंने बताई है उन्होंने कहा कि आप जैसे संत की छिन्दवाड़ा को जरूरत है आप छिन्दवाड़ा आए राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष ने भले ही यह बात धर्म के मंच पर कही हो लेकिन यह बात छिन्दवाड़ा के मुँह पर किसी बड़े तमाचे से कम नही है छिन्दवाड़ा की राजनीति में तो इतना सवेंदनशील मुद्दा कोई मायने रखता है ना ही नेताओ का इससे कोई लेना – देना लगता है रही बात प्रशासन की तो वह इन मामलों के सामने आने पर भी कभी कार्रवाई ही नही करता है एक जमाना हो गया गोंडवाना के लोग एक नही अनेक बार पुलिस थाना सहित कलेक्ट्रेट में दस्तक देकर यह बात कह चुके हैं फिर भी कोई कार्रवाई आज तक नही की गई है राष्ट्रीय हिन्दू सेना इस मुद्दे पर चिंतित हैं जिसको लेकर ही सार्वजनिक तौर पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने सबकी अर्जी सुनने वाले हनुमंत सिद्ध आचार्य बागेश्वर धाम सरकार के दरबार मे अपनी अर्जी लगाई है
छिन्दवाड़ा आने का दिया न्यौता ..
बागेश्वर धाम सरकार के प्रवचन अब छिन्दवाड़ा में भी होंगे तिथि और समय तो अभी तय नही है लेकिन बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्वयं कहा है कि वे प्रवचन के लिए छिन्दवाड़ा आंएगे यमन साहू का न्यौता सरकार ने स्वीकार कर लिया है बागेश्वर धाम सरकार इन दिनों नागपुर में है नागपुर में रामकथा के साथ ही उनका दिव्य दरबार भी लग रहा है सोमवार को दिव्य दरबार मे यमन साहू भी गए थे इसी दौरान यमन को बातचीत का मौका मिला था यमन साहू ने पिछले दिनों ही छिन्दवाड़ा के दशहरा मैदान में शिव महापुराण का बड़ा आयोजन कराया था जिसमे ब्रजनंदन महाराज ने शिव कथा से छिन्दवाड़ा को धन्य किया है और अब बागेश्वर धाम सरकार के कदम भी छिन्दवाड़ा की धरा पर पड़ेंगे