ससुर और दामाद मिलकर पांढुर्ना में चला रहे थे नकली नोट का धंधा
दामाद से लैपटॉप और प्रिंटर और ससुर से 30 हजार के नकली नोट बरामद
500 के 40 और 100 के 100 नोट किए बरामद
घर मे मारा छापा तो मिला लैपटॉप और कलर प्रिंटर
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
100 और 500 के नकली नोट पांढुर्ना के बाजार में खपाने की तैयारी थी। इससे पहले कि ये नोट बाजार में चलाए जाते नकली नोट का कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पास से 500 के 40 और 100 के 100 नकली नोट बरामद किए गए हैं।
इस मामले ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। अब पुलिस नकली नोट के कारोबार के पूरे रैकेट को ही पकड़ने की दिशा में कार्य कर रही है। पकड़े गए आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने बताया कि वह ये नकली नोट महाराष्ट्र के अमरावती से लाया था।
पांढुर्ना थाना टी आई राकेश बघेल ने बताया कि पुलिस ने खारी वार्ड के आशीर्वाद नगर निवासी 68 वर्ष के मोरेश्वर पिता चैतराम धकाते को वानखेड़े लॉन के पास से संदिग्ध लगने के कारण पकड़ा और पूछताछ की इस दौरान ही उसके पास से 30 हजार के नकली नोट मिले। इनमे 500 के 40 और 100 के 100 नोट थे। मोरेश्वर इन नोट को किसी तरह खपाने की जुगत में था।
पूछताछ में उसने बताया कि यह नोट वह अमरावती से लाया है। पुलिस ने तत्काल ही एक टीम अमरावती रवाना कर दी है वही मोरेश्वर पांढुर्ना में ये नकली नोट किसको देने वाला था ।अब तक कितने नकली नोट चला चुका है। कारोबार से कौन- कौन जुड़ा है सहित अन्य बातों की पूछताछ की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 489 बी और 489 सी में अपराध दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद नकली नोट कारोबार में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।
पुलिस आरोपी की निशानादेहि पर छापा मारने अमरावती के पास मोर्शी गांव गई थी। यहां सतीश ओइता बाबू राव निमजे के घर छापा मारा गया जहां से नोट छपाई के लिए उपयोग में लाया जा रहा लैपटोप और कलर प्रिंटर बरामद किया गया है। पुलिस ने अब सतीश निमजे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।पुलिस ने बताया कि सतीश पांढुर्ना से गिरफ्तार आरोपी मोरेश्वर का दामाद है। दामाद घर पर नकली नोट छापता था और ससुर ये नोट बाजार में चिल्हर में खपाता था।