फेयरवेल : छिंदवाड़ा प्रेस क्लब ने पूर्व एस पी मनीष खत्री को दिया फेयरवेल, नए एस पी अजय पांडेय का किया अभिनंदन
नए एस पी ने कहा "मीडिया" से संवाद कायम रहेगा

♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
मात्र 9 माह के कार्यकाल में छिंदवाड़ा में अपराधों के नियंत्रण के लिए बेहतर कार्यशैली का परिचय देकर नशे के खिलाफ नए अपराधों का खुलासा करने वाले एस पी मनीष खत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा का मीडिया सकारात्मक और सहयोगी है। मुझे मीडिया का जो सहयोग मिला है मैं आज यहां ” धन्यवाद” अदा करने आया हूँ। “छिंदवाड़ा प्रेस क्लब भवन ” में रविवार को प्रेस क्लब ने नवागत एस पी अजय पांडेय का अभिनंदन और पूर्व एस पी मनीष खत्री का फेयरवेल आयोजित किया था।
सिंगरौली जिले में एस पी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद वे विशेष रूप से छिंदवाड़ा आए थे। एस पी मनीष खत्री ने कहा कि अपराधों की रोकथाम में मुझे छिंदवाड़ा मीडिया का सकारात्मक सहयोग रहा है। अपराधों पर नियंत्रण के लिए मीडिया और आमजनों का विस्वास पुलिस के लिए जरूरी होता है। छिंदवाड़ा सुंदर और शांतिप्रिय जिला है।
नवागत एस पी अजय पांडेय ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में बेहतर पुलिसिंग कर शांति और कानून व्यवस्था बेहतर रखा जाएगा। इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। पुलिस और मीडिया के सबन्ध पर उन्होंने कहा कि “संवाद” कायम रहेगा। जिले में बेहतर पुलिसिंग स्थापित करना मेरी प्राथमिकता होगी। अपराधियों में कानून का खौफ और आमजन को पुलिस में विश्वास जगाने हरसंभव प्रयास किया जायेगा। मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि सकारात्मकता के साथ मीडिया और पुलिस हमेशा अपराधों को रोकने में कार्य करें।
कार्यक्रम में “प्रेस क्लब” ने शाल श्रीफल देकर पूर्व और वर्तमान एस पी का अभिनंदन किया। वरिष्ठ पत्रकार रत्नेश जैन, प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडेय ने पूर्व एस पी के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए नए एस पी के समक्ष छिंदवाड़ा की अपेक्षाए रखी। इस अवसर पर एडिशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह ने पुलिस और मीडिया की भूमिका पर बोलते हुए सकारात्मक सहयोग – सामजंस्य बनाए रखने की बात कही।
कार्यक्रम में आर आई आशीष तिवारी, टी आई कोतवाली , टी आई कुंडीपुरा मनोज बघेल,टी आई देहात थाना गोविंद राजपूत,ट्राफिक इंस्पेक्टर राकेश तिवारी सहित पत्रकार राजेश करमेले, अजय द्विवेदी, अमित द्विवेदी,आशीष मिश्रा शक्ति दुबे,पवन शर्मा, नीरज चौहान, आफाक हुसैन , भोजराज रघुवंशी, मनीष गडकरी, तौफीक श्याम साहू, सावन पाल ,राजेश दीक्षित सहित समस्त सदस्य मौजूद थे।