छिन्दवाड़ा शहर में हथियारों के सौदागर, दो युवकों से पांच पिस्टल, पांच मैगजीन सहित पांच कारतूस बरामद
कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़ा तालाब और शिवनगर कालोनी क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा शहर में हथियारों के बड़े सौदागर पकड़े गए है। इनके पास से बड़े हथियार भी मिले हैं। ये वे हथियार है जो मौत के सामान तो है ही दहशतगर्दी के भी बड़े साधन है। पकड़े गए युवक 22 और 26 साल उम्र के है। दोनो घातक हथियारों के सौदागर बने बैठे थे। सौदेबाजी के चलते ही पुलिस तक इनकी खबर पहुंच गई और पुलिस ने इन्हें मय हथियारों के धर दबोचा है। दोनो यूबको के पास से पांच पिस्टल, पांच मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस मिले हैं। कोतवाली पुलिस ने दोनो यूबको को अरेस्ट कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। पूछताछ में अभी बड़े खुलासे होने हैं कि शहर में दोनो ने अब तक किस- किस को हथियार बेचे है। ये हथियार कहा से लाते थे।
एडीशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली की टीम ने हथियारों के इन सौदागरों को पकड़ा है। कोतवाली की टीम ने एक सौदागर इकलाख पिता रियाज खान 26 वर्ष को बड़ा तालाब के पास से और दूसरे सौदागर फरदीन 22 साल को शिव नगर कालोनी क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा है। इकलाख बस स्टैंड के पीछे पुराने वाहन बेचने का भी धंधा करता था। दोनो घातक हथियारों की सौदेबाजी में हथियार बैग में डालकर निकले थे कि पुलिस के हाथ आ गए। इनमे इकलाख के पास से तीन और फरदीन के पास से दो पिस्टल बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनकी तलाश में एक दिन पहले रात में बस स्टैंड क्षेत्र में भी जमकर सर्चिंग की थी। दोनो युवकों के पास से मिले हथियार एक से है। दोनो युवकों का इस अवैध धंधे में लंबा कनेक्शन बताया जा रहा है। छिन्दवाड़ा में हथियारों की सप्लाई के पीछे कही कोई बड़ी साजिश तो नही पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है।पुलिस का दावा है कि जल्द ही बड़े रैकेट का खुलासा होगा।
पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अपराध दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि वे हथियार कहा से लाते थे। कौन छिन्दवाड़ा में ये हथियार सप्लाई कर रहा था। किन – किन जिलों में इनका नेटवर्क है। अब तक कितने और किन – किन लोगों के ये अवैध हथियार बेच चुके हैं। पुलिस की पूछताछ के बाद अभी बड़े खुलासे होना बाकी है। कोतवाली थाना में दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 44/2024, 45/2024 धारा 25(1) (1-के) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। जब्त हथियारों की कीमत करीब 2 लाख 85 हजार रुपया बताई गई है। आरोपियो को पकड़ने में कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी सहित, सहायक उप निरीक्षक . ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, रामकुमार बघेल, प्रधान आरक्षक रघुवंशी, आरक्षक ठाकुर , विकास युवराज , सायबर सेल से आदित्य रघुवंशी की अहम भूमिका रही।