छिन्दवाड़ा सिटी के पांच स्थानों पर जनसभा करेंगे पूर्व सी एम कमलनाथ, लगातार पांच दिन रहेंगे छिन्दवाड़ा में
सौसर, चौरई ,तामिया के साथ छिन्दवाड़ा ग्रामीण में भी सभा

Metro City News Chhindwada-
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 नवम्बर से लगातार पांच दिन छिन्दवाड़ा में रहेंगे। इस दौरान वे छिन्दवाड़ा सिटी में पांच स्थानों पर जनसभा करेंगे। ये सभाएं गुलाबरा, पुराना छापाखाना, शुकलु ढाना, और लालबाग में होंगी। इसके साथ ही कमलनाथ जिले के विधानसभा क्षेत्रो और गांवो में भी चुनावी रैली करेंगे। इसके पूर्व दौरे में उन्होंने शहर के पुराना बैल बाजार चौक में उन्होंने जनसभा की थी।
जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 5 नवम्बर को दोपहर बाद श्योपुर से छिन्दवाड़ा आगमन होगा। शाम 7 बजे वे लाहगडुआ में जनसभा करेंगे। दूसरे दिन वे 6 नवम्बर को प्रात: 10.00 बजे जामई विधानसभा क्षेत्र के तामिया ब्लॉक के ग्राम चावलपानी 11 बजे पांढुर्ना विधानसभा मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम लावाघोघरी 12 बजे छिन्दवाड़ा ग्रामीण के उमरिया ईसरा में सभा करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे छिन्दवाड़ा सिटी के गुलाबरा नागद्वार चौक और 6 बजे पुराना छापाखाना में उनकी सभा होगी।
7 नवम्बर को पूर्व सी एम कमलनाथ प्रात: 10 बजे सौंसर नगर 11 बजे चौरई के ग्राम कलकोटी 12 बजे छिन्दवाड़ा ग्रामीण के कुहिया में सभा करेंगे। इसके बाद शाम को 5.15 बजे छिन्दवाड़ा सिटी के सुकलूढ़ाना ,5.45 बजे पुराना नरसिंहपुर नाका में जनसभा लेंगे।
8 नवम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रात: 9.30 बजे इंदौर जाएंगे और 2.30 छिन्दवाड़ा लौटकर सांय 5.30 बजे लालबाग चौक, सांय 6.30 बजे नगर निगम ग्रामीण के बोरिया में सभा करेंगे। 9 नवम्बर को वे खजुराहो जाएंगे।