16 साल में “पेंच थर्मल पावर” का “कमलनाथ” तीन बार कर चुके भूमिपूजन, फिर भी ना बना स्टेशन ना मिला युवाओ को रोजगार
छिन्दवाड़ा विधानसभा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का सवाल सत्याग्रह

-Metro City News Chhimdwada-
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने सत्याग्रह 43 वर्ष 43 सवाल में “पेंच थर्मल पावर” और माचिस कारखाना का मुद्दा उठाया है। पूर्व सी एम कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा सांसद रहते इनकी घोषणा की थी। उन्होंने 16, 17 एवं 18 वे नंबर के सवाल में रोजाना की तरह अपने सवालों की तख्ती लेकर आमजन से चर्चा करते हुए शहर के बाजारों से होते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास फव्वारा चौक पहुंचे, जहां उन्होंने छिंदवाड़ा से जुड़े सवाल अर्पित किए।
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा से जुड़े इन सवालों के संबंध में आमजन से चर्चा करते हुए कहा कि, कमलनाथ जी ने 43 वर्षों में झूठी घोषणाएं करके छिंदवाड़ा को केवल छला है। केवल चुनाव के समय ही छिंदवाड़ा के युवाओं की वे चिंता करते हैं और चुनावी चिंता का दिखावा करते हुए कई झूठी घोषणा कर देते हैं। इन झूठी घोषणाओं में ये तीन घोषणाएं भी शामिल है। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने 16 वे सवाल के बारे में कहा कि कमलनाथ जी ने तीन-तीन बार पेंच थर्मल पावर का भूमि पूजन कर चुके हैं लेकिन पेंच थर्मल पावर छिंदवाड़ा में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। छिंदवाड़ा के उन्हीं युवाओं से जुड़ा सवाल है जिनकी चिंता चुनाव आते ही आपके सताने लगती है। छिंदवाड़ा का युवा आपसे पूछता है कि तीन-तीन बार भूमि पूजन करने के बाद पेंच थर्मल पावर प्रोजेक्ट कहां है?
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने 17 वे सवाल के बारे में कहा कि कमलनाथ जी ने छिन्दवाड़ा शहर में फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की थी। ये फ्लाई ओवर पूरे छिंदवाड़ा को क्रास करते हुए शहर के यातायात को व्यवस्थित करेगा उस फ्लाईओवर का क्या हुआ ? भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने 18 वे सवाल के बारे में कहा कि कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा में माचिस कारखाना खोलने की घोषणा की थी। कहा था कि कारखाने में छिंदवाड़ा के युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन कमलनाथ जी युवाओं को रोजगार तब मिल पाएगा जब कारखाना खुलेगा। उन्होंने 43 साल छिंदवाड़ा को केवल छला है।