मध्यप्रदेश में अपने बेटों को स्थापित करने की लड़ाई लड़ रहे कांग्रेस के नेता ,हर चुनाव में लाते हैं कर्ज माफी का झुनझुना
रतलाम की चुनावी रैली में बोले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Metro City News-
♦रतलाम मध्यप्रदेश-
मध्यप्रदेश के रतलाम में चुनावी रैली को संबोधित करते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश मे ऐसा कोई नहीं है जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं है.। हर चुनाव में कांग्रेस कर्जमाफी का झुनझुना लेकर आती है। पिछली बार भी इन्होंने यही किया था लेकिन कांग्रेस का इतिहास है कि इनकी कर्जमाफी का फायदा किसानों को नहीं बल्कि कांग्रेसियों और इनके चेले-चपाटों को ही मिलता है। यहां के कांग्रेस के शीर्ष नेता आपस में सीएम की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रहे हैं। उन्हें पता है यहां उनकी दाल नहीं गलने वाली है। ये अपने-अपने बेटों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। लड़ाई इस बात की है कि किसका बेटा मध्य प्रदेश कांग्रेस पर कब्जा करेगा। कांग्रेस सिर्फ परिवाद का परचम लहरा सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 3 दिसंबर को बीजेपी की जीत के बाद यहां कांग्रेस की असली पिक्चर दिखेगी। तब कांग्रेस की असली सिर फुटव्व्ल होगी अभी तो प्रैक्टिस चल रही है। पीएम मोदी ने कहा ”कांग्रेस की आपसी लड़ाई में हमें एक बात कभी भी नहीं भूलनी है जहां यह गुत्थम गुत्था है। एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं। जहां भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने जनता के कपड़े फाड़ दिए हैं। इसलिए इनको अवसर देना बहुत बड़ा संकट होता है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के समर्थन में चल रही आंधी अद्भुत है, जो लोग दिल्ली में बैठकर गुणा भाग करते रहते हैं आज उनका हिसाब किताब बदल जाएगा। अब चर्चा ये नहीं होगी कि कौन जीतेगा। बीजेपी दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी।. ये बीजेपी ही है जिसने मध्य प्रदेश में इतना विकास किया, इसलिए मध्यप्रदेश के लोग बीजेपी पर अटूट विश्वास करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस मतलब-राज्य में हजारों करोड़ के घोटाले, राज्य में अपराधियों का बोलबाला, राज्य में गरीबों से विश्वासघात, राज्य में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों पर अत्याचार, राज्य को बीमार बनाने की गारंटी है ये काम उनके स्वभाव में बन गए हैं।
मुफ्त राशन योजना को पांच साल और बढ़ाया जाएगा- पी एम नरेंद्र मोदी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुफ्त में राशन योजना को पांच साल और बढ़ाया जाएगा। आपका ये प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय करने की ताकत देता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीब को धोखे के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस गरीब की कभी कद्र नहीं करती। उसे गरीब का दुख-दर्द कभी समझ नहीं आता है। जब तक कांग्रेस केंद्र सरकार में रही, वो गरीबों के हक का पैसा लूटकर खाती रही है। अपने नेताओं की तिजोरी में भरती रही है। 2014 में सरकार में आने के बाद आपके इस बेटे ने गरीब कल्याण को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनायाहै। हमने अपने गरीब भाई-बहनों में ये विश्वास पैदा किया कि उनकी गरीबी दूर हो सकती है। देश मे 5 साल में साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं।