सनन का नशा – छिन्दवाड़ा शहर की चार दुकानों पर छापा
मुनक्का वटी सहित बिना चेतावनी सिगरेट की जप्त

छिन्दवाड़ा – शहर में सनन की गोलियों का नशा बच्चों तक पहुंच गया है इसकी बिक्री प्रतिबंधित है फिर भी शहर में यह उपलब्ध कैसे है जिला प्रशासन ने कार्रवाई की योजना बनाकर गत दिवस शहर के चार प्रतिष्ठानों में छापा मारकर जांच की है इनमे गांधी गंज के सत्यम ट्रेडर्स, गुप्ता एंड कम्पनी सांई ट्रेडर्स और गणेश चौक में यक्ष ट्रेडर्स में छापा मारा गया था कार्रवाई औषधि प्रशासन विभाग के दल ने की थी इस दौरान एक प्रतिष्ठान से ना केवल सनन बल्कि बिना वैधानिक चेतावनी प्रिंट के बिकने वाली सिगरेट भी मिली है ये वे सिगरेट है जिनके नाम युवाओ के सिर चढ़कर बोलते है शहर में सनन की गोलियां सनन मुनक्का, बाबा वटी मुनक्का, सनातन मुनक्का व भोले बाबा मुनक्का बटी के नाम से बिक रही है आसानी से ये पान ठेलों और किराना दुकानों में उपलब्ध हो जाती है आयुर्वेद दवा के नाम पर इनका निर्माण किया जाता है लेकिन बेचा नशे के लिए जाता है शहर ना जाने कितने युवा इसके एडिक्ट है और नशा कर अपना शरीर और मानसिक संतुलन खोए बैठे हैं
एक प्रतिष्ठान में मिला स्टॉक..
कार्रवाई दल को गणेश चौक के यक्ष ट्रेडर्स में बाबा वटी स्पेशल मुनक्का 200 ग्राम पैक 1 पैकेट के भीतर 40 छोटे पैक निर्माता ए.एन.फार्मासुटिकल्स सुल्तानपुर रोड रायबरेली विक्रय के लिये संग्रहित पाया इसी तरह बाबा वटी स्पेशल मुनक्का के पैकेट भी मिले जिसमे आयुर्वेद विभाग का औषधि लाईसेंस नम्बर और आबकारी विभाग द्वारा लाईसेंस देना पाया गया है इस पैकेट को यक्ष ट्रेडर्स से क्रय के बिल मांगे गए हैं इस दुकान से ब्लैक सिगरेट के 7 पैकेट ,गुदांग गरम सिगरेट के 56 पैकेट भी जप्त किए गए हैं पैकेट पर चेतावनी नही छपी थी कार्यवाही से इस तरह की सामग्री बेचने वाले कुछ दुकानदार दुकान के शटर बंद कर भाग गए थे अन्य प्रतिष्ठानों को चेतावनी दी गई कि वे ऐसी सामग्री ना बेचे
कुंडाली स्कूल के पांच बच्चों ने खा लिया था सनन ..
दो दिन पहले शहर के परासिया मार्ग स्थित कुंडाली कला स्कूल के पांच बच्चों ने सनन खा लिया था सनन खाकर बच्चों की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करानाआ पड़ा था इस घटना के बाद ही कलेक्टर शीतला पटले ने औषधि प्रशासन के अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए थे जिस पर जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाडे, नोडल अधिकारी कोटपा अधिनियम डॉ.राहुल श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक विवेकानंद यादव और खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा के संयुक्त दल ने यह जांच की है अधिकारियों ने बताया कि अब ऐसी सामग्री बेचने वाले होटल पान ठेले और किराना दुकानों की भी जांच की जाएगी