जन गण मन से गूंजा छिन्दवाड़ा का पुलिस मैदान
गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर शीतला पटले ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
छिन्दवाड़ा की जनता को दिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश
छिन्दवाड़ा – 74वां गणतंत्र दिवस छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय के पुलिस मैदान में समारोहपूर्वक मनाया गया कलेक्टर शीतला पटले ने यहां ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी मैदान में रगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्कूली विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी वही विभागों ने जिले के विकास को झांकियों में दिखाया ध्वजारोहण होते ही मैदान जन-गण-मन अधिनायक राष्ट्रगीत से गुजांयमान हो उठा कलेक्टर ने नील गगन में हर्ष और खुशी के प्रतीक गुब्बारे छोड़े पुलिस प्लाटून ने हर्ष फायर किया कलेक्टर शीतला पटले ने खुली जीप में पुलिस अधीक्षक श विनायक वर्मा एवं परेड कमांडर हेमलता झरबड़े के साथ परेड का निरीक्षण किया इस अवसर पर मैदान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रूपचंद राय, शहीद स्वर्गीय लालमन की पत्नी ललती बाई और शहीद अमित ठेंगे के पिता मधुकरराव ठेंगे और लोकतंत्र सेनानियों का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया मंच से कलेक्टर शीतला पटले ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनता के नाम गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया।
सनरेज स्कूल प्रथम ..
गणतंत्र दिवस पर मैदान में प्रस्तुत संस्कृतिक कार्यक्रम में सनरेज स्कूल के विद्यर्थियों का दल प्रथम रहा जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी के छात्र-छात्राओं को व्दितीय और केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक के छात्र-छात्राओं को तृतीय पुरूस्कार मिला कार्यक्रम में संस्कार वेली पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल और भारत भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । व्यायाम प्रदर्शन में संत जोसफ हायर सेकेंडरी स्कूल प्रथम और फर्स्ट स्टेप हायर सेकेंडरी स्कूल व्दितीय रहा
झांकियों में कृषि विभाग प्रथम ..
गणतंत्र दिवस पर मैदान में प्रस्तुत जिले के विकास की झांकियों में कृषि विभाग की झांकी प्रथम रही मैदान में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, मत्स्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरपालिक निगम, जनजातीय कार्य, कृषि, स्कूल शिक्षा, वन, उद्योग और पुलिस विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय कार्यक्रमों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया था जिसमें कृषि विभाग की झांकी को प्रथम, पुलिस विभाग की झांकी को व्दितीय और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला
परेड में एस ए एफ फर्स्ट ..
गणतंत्र दिवस परेड में एस ए एफ बटालियन का प्लाटून फर्स्ट रहा मैदान में एस ए एफ सहित , जिला पुलिस बल पुरूष और महिला, होमगार्ड, एन.सी.सी.सीनियर बालक और बालिका, एन.सी.सी.जूनियर बालिका, स्काउट गाईड्स एवं वन विभाग द्वारा परेड की गई थी जिसमें विशेष सशस्त्र बल आठवीं वाहिनी एस ए एफ को प्रथम, जिला पुलिस बल पुरूष को व्दितीय, एन.सी.सी.सीनियर बालिका को प्रथम व बालक को व्दितीय तथा स्काउट गाईड्स को प्रथम व एन.सी.सी.जूनियर बालिका को व्दितीय पुरस्कार दिया गया बेस्ट परेड कमांडर का पुरस्कार सूबेदार हेमलता झरबड़े और बेस्ट परेड सेकेंड इन कमांडर का पुरस्कार कमला कुशवाह को प्रदान किया गया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर 213 अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया है
ये रहे उपस्थित ..
इस अवसर पर नगरपालिक निगम के महापौर विक्रम अहके, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू शेष राव यादव, कन्हईराम रघुवंशी, और अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर वैशाली जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, एस.डी.एम. अतुल सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त राहुल सिंह तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी, पत्रकार, छात्र-छात्रायें और आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र शक्रवार, ओ .पी.शर्मा और वाणी शुक्ला ने किया