गडक़री ने विन्ध्य के लिए खोल दिया केंद्र का खजाना
टनल सहित ढाई हजार करोड़ की सड़कों की दी सौगात
भोपाल-मध्यप्रदेश के विन्ध्य अंचल रीवा के बरसैता ग्राम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को 2 हजार 444 करोड़ लागत की 7 सड़क परियोजनाओ का लोकार्पण कर विन्ध्य को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दी है दोनो दिग्गजो ने यहां प्रदेश की सबसे लंबी और सबसे अधिक लागत में तैयार की गई टनल का लोकार्पण भी किया इस अवसर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विन्घ्याचल के लिए केंद्र का खजाना खोलते हुए कहा कि चंबल एक्सप्रेस-वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। कोटा में इसे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जोड़ेंगे। इसे दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोर, नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर से भी कनेक्ट करेंगे उन्होंने कहा कि विंध्य अंचल में सिंचाई की सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद अन्न के उत्पादन में बढ़ोत्तरी ऐतिहासक है। इन प्रयासों के लिए मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करता हूं रीवा जिले में कलवारी से सिरमौर तक 140 करोड़ की लागत से 35 किमी टू-लेन का काम शुरू हो गया है मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से विंध्य के विकास को प्रमुखता दी है
गडक़री से मांगा नर्मदा पथ..
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गड़करी जी अमरकंटक से लगाकर गुजरात की सीमा तक एक सुंदर और धार्मिक आस्थाओं से भरा नर्मदा परिक्रमा पथ बन जाए, तो परिक्रमा करने वालों को सुविधा प्रदान होगी उन्होंने कहा कि प्रदेश की लगभग 7,300 किमी की सड़कों के नवीनीकरण और सुधार के लिए 1700 करोड़ रुपये की योजना है। आगामी वर्ष तक यह पूरी हो जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश की नगरपालिकाओं को भी 2 लेन सड़कों से जोड़ दिया जाए 22-23 की वार्षिक योजना के लिए 4,935 करोड़ रु के कार्यों की स्वीकृति भी उन्होंने मांगी है साथ ही 2023-24 की वार्षिक योजना के लिए भी 9 कामों अनुमोदन लिया है उन्होंने कहा कि आज बताते हुए गर्व है कि विंध्य बदल चुका है। पहले रीवा जिले में 2.43 लाख मी. टन अन्न का उत्पादन होता था और इस साल 13.78 लाख मी.टन अन्न का उत्पादन हुआ है। आज फिर आपको वचन देता हूं कि विंध्य की धरा की एक-एक इंच जमीन पर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी
मध्यप्रदेश की सबसे लंबी टनल ..
रीवा की महोनिया टनल मध्यप्रदेश की सबसे लंबी टनल है और सबसे ज्यादा लागत में तैयार की गई है इसे ट्विन ट्यूब टनल का नाम दिया गया है टनल के शुरू होने से रीवा से सीधी की दूरी करीब 7 किलोमीटर कम हो गई है सीधी से रीवा या रीवा से सीधी जाने में करीब 45 मिनट का समय कम लगेगा। टनल का निर्माण 1004 करोड़ की लागत से किया गया है। टनल में तीन लेन जाने और तीन ले आने के लिए है राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण ने टनल का निर्माण 1004 करोड़ की लागत से दिसंबर 2018 में शुरू किया था। डेडलाइन के 6 महीने पहले ही इसका निर्माण पूरा कर लिया गया है टनल में 7 स्थानों पर जोड़ने के लिए अंडर पास बने हैं। कोई वाहन बीच से लौटना चाहे तो सरलता से लौट सकता है। सुरंग के साथ घाटी से लेकर चुरहट तक 15.7 किमी फोरलेन सीसी सड़क बनाई गई है। टनल दो बड़े निर्माण कार्यों का मिलन स्थल भी है। रीवा की ओर सुरंग के शुरुआत बिंदु पर सोलर पावर प्लांट है। सीधी की ओर जिस स्थान पर समाप्त होती है, वहां इसके ऊपर से बाणसागर बांध की नहर गुजर रही है। सुरंग के ऊपर से एक नहर और एक सड़क गुजर रही है।
2,280 मीटर लम्बी है टनल ..
मोहनिया टनल की कुल लम्बाई 2280 मीटर है, जो 6 लेन की है। ऑप्टिकल फाइबर युक्त है यहां 46 फैन भी लगाए गए हैं। सेफ्टी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे, फायर सिस्टम, कंट्रोल रूम और अनाउसमेंट सिस्टम लगाया गया है।
मैहर से चित्रकूट अब सवा घंटे में.
यहां श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मैहर से चित्रकूट तक एक बायपास बनाया जा रहा है, जो 2023 तक बनकर तैयार होगा। इसकी मदद से श्रद्धालु 1 घंटे 20 मिनट में चित्रकूट पहुंच जाएंगे। इसके लिए सिरमौतर से डभौरा से 38 किमी की सड़क का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। उमरिया से शहडोल तक 512 करोड़ की लागत से बन रही टू-लेन सड़क का काम भी 2023 तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा दो अन्य बायपास भी बनाए जा रहे हैं। साथ ही शहडोल से सागरटोला और सागरटोला से अमरकंटक तक टू लेन का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।
रीवा से सीधी मार्ग होगा फोरलेन..
केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री ने कहा कि मध्यप्रदेश में चंबल एक्सप्रेस हाईवे की लंबाई 306 किमी रहेगी। इंदौर से हैदराबाद तक 685 किमी का हाईवे औद्योगिक विकास के लिए उपयोगी होगा। रीवा से सीधी का मार्ग फोरलेन किया जाएगा। इस सड़क का डीपीआर बनाकर 2024 में काम शुरू हो जाएगा। रीवा बायपास को टू लेन से फोरलेन करने के लिए 2023 तक काम शुरू हो जाएगा। सीधी से सिंगरौली सड़क का काम जल्द शुरू हो जाएगा। नर्मदापथ का काम भी दिसंबर 2024 तक शुरू हो जाएगा। इससे नर्मदा परिक्रमा और सुगम हो जाएगी।
7 सड़कों का भूमिपूजन…
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 2443.89 करोड़ के लागत से बनी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया है इसमें 2323.89 करोड़ की लागत वाली 5 सड़कें हाईवे की हैं। एन एच द्वारा निर्मित चुरहट बायपास से टनल तक 4 लेन सड़क का निर्माण शामिल हैं। इसकी लागत 1600 करोड़ रुपए और लंबाई 15.35 किमी है। समारोह में लोक निर्माण विभाग द्वारा 144.89 करोड़ रुपए की लागत से रीवा में निर्मित 11.46 किलोमीटर की सीसी रोड का लोकार्पण भी किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में सतना-बेला फोरलेन सड़क का भी लोकार्पण किया। इसकी लागत 471 करोड़ रुपए है। लंबाई 47 किलोमीटर है।