बाघ का शिकार बने ग्रामीण की मौत के बाद भड़का आक्रोश..
सिवनी-छिन्दवाड़ा के पड़ोसी जिले सिवनी के धोबी सर्रा सर्किल के गोडेगांव के ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की पशु चिकित्सा अधिकारी के सिर में लाठी मार दी और फारेस्ट गार्ड की वर्दी फाड़ दी। पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक, एसडीओ, वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित गश्ती दल में शामिल कर्मचारियों के वाहनों में तोड़फोड़ कर पलटा दिया यहाँ टाइगर ने गांव के चुन्नीलाल हमला कर दिया। जिसमे चुन्नीलाल की मौत हो गई। चुन्नीलाल को बचाने आए दो अन्य ग्रामीणों पर भी टाइगर ने हमला किया था ग्रामीण बाघ को खदेड़ने की कोशिश कर रहे थे तब यह हादसा हुआ ग्रामीणों ने मदद के लिए पुलिस और वन विभाग की टीम को खबर की तो कोई नही आया जिससे ग्रामीण नाराज हो गए जब टीम यहां पहुंची तो ग्रामीण अधिकारियों पर भड़क गए
वाहनों में की तोड़फोड़..
गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पेंच टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा के सिर पर लाठी से हमला कर दिया एक वनरक्षक सारिक खान से अभद्रता कर वर्दी फाड़ दी। अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ भी धक्का-मुक्की की पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक, एसडीओ, वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित गश्ती दल में शामिल कर्मचारियों के वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मोगली अभयारण्य के एसडीओ आशीष पांडे के वाहन को पलटा कर नाले में गिरा दिया था
अधिकारियों पर आरोप, विधायक भी साथ..
ग्रामीणों का कहना था कि बाघ सुबह करीब छह बजे घर से चुन्नीलाल को उठा ले गया था सूचना के करीब चार घंटे बाद वन विभाग की टीम आई तब बाघ खेत में बैठा था। वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ सकती थी किन्तु उसे भगा दिया ऐसे में बाघ गांव को अपनी शिकारगाह ही बना लेता ग्रामीण अधिकारियों पर इस बात को लेकर आक्रोशित हो गए। बरघाट विधायक अर्जुन सिंह ककोडिया भी घटनास्थल पर पहुंचे थे उन्होंने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है धोबी सर्रा गाँव सिवनी जिले की कुरई तहसील में स्थित है। यह कुरई सामुदायिक विकास खंड में आता है। निकटतम शहर सिवनी है, जो धोबी सर्रा से लगभग 26 किलोमीटर दूर है अब पुलिस भी घटना की विवेचना कर रही है