सरकारी शिक्षक ने स्कूल में पढ़ाने लड़की को रखा था निजी सर्वेन्ट
निरीक्षण में खुली पोल ,आयुक्त ने किया निलंबित

छिन्दवाड़ा – जिले में ट्राइबल ब्लाक के स्कूलों में वैसे ही शिक्षको की कमी है और जो हैं उनके कारनामे कम नही है विभाग के एक शिक्षक स्वयं डयूटी पर नही जाते लेकिन इन्होंने अपनी जगह ड्यूटी पर जाने एक लडक़ी को नोकरी पर रखा हुआ था
यह मामला बिछुआ ब्लाक के गांव थोटामाल के शासकीय हाई स्कूल का है यहां पदस्थ प्राथमिक स्कूल के शिक्षक चेन सिंग चौरिया स्वयं पढ़ाने के लिए स्कूल नही जाते केवल हाजरी लगाने जाते थे लेकिन जब क्लास में बच्चों को पढ़ाने की बात हो तो उनके स्थान पर एक लड़की बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी इस लडक़ी को शिक्षक चेन सिंग ने अपनी निजी नोकरी पर रखा था और उसे हर माह वेतन भी देते थे प्राचार्य खमरा हायर सेकेंडरी स्कूल जब इस स्कूल के निरीक्षण पर पहुंचे तब यह मामला खुला लड़की ने प्राचार्य को बताया कि शिक्षक चेन सिंग ने उन्हें नॉकरी पर रखा है
एक माह से स्कूल में लगा था ताला ..
दूसरा मामला हर्रई ब्लाक के संकुल केन्द की प्राथमिक शाला बेलखेड़ी का है यह शाला गत 1 जनवरी से बंद पड़ी है शाला में पदस्थ शिक्षक जवाहर लाल उइके एक जनवरी से स्कूल ही नही गए स्कूल की चाबी भी शिक्षक के पास ही थी ऐसे में स्कूल आने वाले छात्र – छात्राएं भी छुट्टी मना रहे थे और शिक्षक भी संकुल प्राचार्य जब निरीक्षण पर पहुंचे तो गांव वालों ने बताया कि शाला एक जनवरी से बंद है शिक्षक जवाहर लाल भी नही आते हैं
सहायक आयुक्त ने दोनों शिक्षको को किया निलंबित .
दोनो स्कूल की जांच रिपोर्ट जब प्राचार्य ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम को भेजी तो उन्होंने कार्रवाई में देर नही लगाई बल्कि दोनो शिक्षको को तत्काल ही प्रभाव से निलंबित कर दिया है और शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा है उन्होंने मण्डल संयोजक और बी ई ओ को ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर प्रतिदिन रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं