छिन्दवाड़ा – एक सप्ताह पहले छिन्दवाड़ा जिले के उमरेठ के माड़ई के जंगल के पास हुई लूट और हत्या के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं आरोपियों ने बिना किसी वजह के वारदात को अंजाम दिया था पकड़े गए चारो आरोपी बैतूल जिले के बोरदेही के रहने वाले है और आदतन अपराधी ही है घटना दिनाक को बैतूल के ये आरोपी रात में घूमने के बाद वापस बोरदेही जा रहे थे कि रास्ते मे उन्होंने अर्जुन और अजरलाल को अपनी बाइक से ओवर टेक किया औऱ बाइक के रोकते ही उन पर चाकू से ताबड़ तोड़ हमला कर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए थे पुलिस ने घटना स्थल पर सक्रिय मोबाइल के आधार पर आरोपियों को ढूंढ निकाला है इस वारदात में चाकू के घातक हमले में घायल अर्जुन शीलू की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी और अजरलाल इलाजरत था इधर वारदात के बाद पुलिस टीम आरोपियों को ढूढने में लगी थी कि आरोपी सहदेव यदुवंशी, कमलेश यदुवंशी, रितेश यदुवंशी और रोहित यदुवंशी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तब मामले का खुलासा हो गया आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चारो अपनी मोटर सायकिल CT100 से 27 जनवरी को छिन्दवाडा घूमने गये थे वहां से वापस आते समय ग्राम मांडई माल के जंगल में अर्जुन शीलू और अजरलाल कायदा को चाकू से मारकर अजरलाल की मोटर सायकल क्रं. MP28MQ9767 को छीनकर भाग गये थे चाकू से आई चोटों के कारण अर्जुन शीलू की मौत हो गई थी पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में लूटी गई मोटरसाईकिल IIF-DELUXE क्रमांक MP28MQ9767 ,घटना में प्रयुक्त धारदार चाक तीन मछली मारने वाली डंडी, झोला व जाल सहित घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकिल सीटी-100, क्रमांक MP48MM2878 जप्त की है
बोरदेही के है गिरफ्तार आरोपी
इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी बैतूल जिले के बोरदेही के है इनमे सहदेव उर्फ विक्रम पिता दयाराम यदुवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चोपना कमलेश पिता शंकर यदुवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम राजारामदाना थाना नवेगांव जिला छिन्दवाडा. रितेश पिता तानसिंह यदुवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चोपना थाना बोरदेही .रोहित पिता रंगू यदुवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चोपना थाना बोरदेही का है
पहले भी कर चुके अपराध ..
आरोपी आदतन अपराधी है इनमे आरोपी सहदेव उर्फ विक्रम यदुवंशी एवं रितेश यदुवंशी के खिलाफ थाना नवेगांव में अप. क्र. 156/2021 धारा 376, 376(D), 506, 354 (C) भादवि., 66(E) IT Act एवं आरोपी रितेश यदुवंशी के खिलाफ थाना बोरदेही जिला बैतूल में अप.क्रं. 119/22 धारा 294, 327, 34, 341, 392, 394, 506, 201 भादवि., 21/ 23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल ..
आरोपियों को पकड़ने में एस डी ओ पी अनिल शुक्ला, थाना प्रभारी जुन्नारदेव निरी. ब्रजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक नितेश रघुवंशी, , संदीप चौरसिया, नितेश ठाकुर, आरक्षक चंद्रकिशोर,. योगेश, एवं सायबर सेल से आर, आदित्य रघुवंशी . नितिन सिंह मोहित चंद्रवंशी की भूमिका रही