
छिन्दवाड़ा – शहर के परासिया नाका क्षेत्र की प्रियदर्शनी कालोनी स्थित सनरेज स्कूल के एक छात्र को स्कूल के बाहर चाकू मार दिया गया है छात्र का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है छात्रों में बढ़ती गुंडागर्दी चिंता का विषय है अपने आपको दबंग साबित करने के चक्कर मे आजकल स्कूलों में छात्र अपनी गैंग बनाना बड़े गर्व की बात मानते हैं कुछ इसी फेर में यह छात्र चाकूबाजी का शिकार हो गया है चाकू उसके चेहरे और गर्दन पर मारा गया है घायल छात्र का नाम रोहित साहू है जो लालबाग के ही पास श्रीवास्तव कालोनी का निवासी हैं घटना के बाद राहुल के दोस्त उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए थे राहुल ने बताया कि कल एक छात्र से उसकी कहा – सुनी हो गई थी और उसने देख लेने की धमकी दी थी शुक्रवार को क्लास के दौरान उसे बाहर बुलाया गया और विवाद कर चाकू मारा गया है आरोपी के साथ चार – पांच लड़के और थे जो स्कूल के ही छात्र है पुलिस घटना की जांच कर रही है छात्र रोहित साहू का कहना है कि वह सभी को जानता है