डॉ के डी मिश्रा छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी के नए कुलपति ,राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने की नियुक्ति
डॉ एम के श्री वास्तव की कुलपति पद से छुट्टी



छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ कपिल देव मिश्रा अब छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी के भी नए कुलपति होंगे राज्य शासन की अनुशंसा पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने यह नियुक्ति की है यूनिवर्सिटी के विवादित कुलपति डॉ एम के श्री वास्तव की कुलपति पद से छुट्टी कर दी गई है
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी का गठन किया गया था और डॉ एम के श्री वास्तव पहले कुलपति बनाए गए थे कमलनाथ सरकार ने छिन्दवाड़ा -नरसिंहपुर मार्ग पर बनगांव के पास यूनिवर्सिटी भवन के लिए करीब 120 एकड़ जमीन आवंटित कराई थी और करीब 400 करोड़ का बजट भी भवन निर्माण के लिए निर्धारित किया था यह नया भवन बनता इससे पहले ही कमलनाथ सरकार ने बिना भवन औऱ बिना कोई सुविधा के ही शहर के पी जी कालेज के लायब्रेरी भवन में यूनिवर्सिटी खुलवा दी थी
कुलपति डॉ एम के श्रीवास्तव पर यूनिवर्सिटी विकास की जवाबदारी थी किन्तु राजनैतिक दांव पेंच में मामला ऐसा उलझा कि फिर सुलझ नही पाया इस समय अवधि में कुलपति भी कोई खास प्रयास नही कर पाए उल्टे प्रबंधन और फाइनेंस को लेकर विवादों से घिरे रहे है छिन्दवाड़ा में इस दौरान उच्च शिक्षा विकास ,खेल ,संस्कृति गतिविधि विकास के साथ ही ने पाठ्यक्रमो की सुविधा के अलावा छात्र संघ तक के चुनाव यूनिवर्सिटी में नही ही पाए है
राज्य शासन उच्च शिक्षा विभाग ने छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी को छिन्दवाड़ा में डिजिटल एजूकेशन सेंटर बनाने के लिए 32 करोड़ का बजट दिया था कुलपति ने सेंटर भी बनवाया नही और बजट की यह राशि एक प्राइवेट बैंक में एफ डी करवा दी थी सेंटर बनता तो छात्र -छात्राओं को अध्यन और अध्यापन की नई आधुनिक सुविधा और पाठ्यक्रम मिल जाते अभी भी यह राशि बैंक में जमा है बैंक प्रबंधन और कुलपति के बीच इसको लेकर विवाद भी हुआ था लेकिन मामले का हल नही निकला है बैंक प्रबंधन का कहना है कि एफ डी का समय पूरा होगा तब ही वह राशि मय ब्याज के देगा यूनिवर्सिटी को ब्याज चाहिए या सेंटर यह जांच का विषय है औऱ 32 करोड़ बैंक में ही जमा है
चार साल में यूनिवर्सिटी अपने महाविद्यालयों को कोई नए पाठ्यक्रम और सुविधा नही दे पाई ना समय पर परीक्षाएं ना ही रिजल्ट छिन्दवाड़ा ,सिवनी ,बालाघाट और बैतूल जिले के 132 कॉलेज यूनिवर्सिटी से अटैच किए गए थे पिछले दिनों ही बैतूल जिले को राज्य शासन ने छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी से अलग कर भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से जोड़ा है वही सिवनी और बालाघाट जिले से मांग बनी हुई है कि कॉलेज को वापस रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाए वर्तमान में छिन्दवाड़ा ,सिवनी और बालाघाट जिले के शासकीय – अशासकीय मिलाकर केवल 96 कालेज यूनिवर्सिटी से अटैच है
अब राज्य शासन ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के डी मिश्रा को रानी दुर्गावती के साथ ही छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी का भी कुलपति बनाया है देखना है कि आगे यूनिवर्सिटी के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं यूनिवर्सिटी को लेकर यह बात भी खासी चर्चित है कि यहां चार साल से कुलपति एक है लेकिन अब तक आठ कुल सचिव बदले जा चुके हैं