युवाओ को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने मध्यप्रदेश में बनाई गई युवा नीति
सी एम शिवराज सिंह 23 मार्च को भोपाल में आयोजित युवा समागम में करेंगे लांच

-
छिन्दवाड़ा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रमुखता से रखी थी मांग
-
जिला मुख्यालय सहित मंडलों में नीति पर सझाव को लेकर किया था युवा मन्थन
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
मध्यप्रदेश की युवा नीति तैयार हो चुकी हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 मार्च को इसे लांच करेंगे युवा नीति प्रदेश में युवाओ के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगी इसको लेकर भोपाल में 23 मार्च को युवा समागम यूथ महापंचायत का आयोजन मोती लाल नेहरू स्टेडियम में किया गया है भारतीय जनता युवा मोर्चा छिन्दवाड़ा ने ही सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष युवा नीति की मांग रखी थी युवा नीति कैसी हो इसको लेकर जिले भर में युवा मंथन कर फीड बैक रिपोर्ट भी भेजी थी अधिकांश युवाओ का मानना था कि प्रदेश में युवाओ के लिए युवा आयोग का गठन भी होना चाहिए
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा ने बताया कि मध्यप्रदेश की युवा नीति, युवाओं के हित में प्रदेश की भाजपा सरकार का महत्वपूर्ण कदम है नीति में युवाओ की शिक्षा से लेकर रोजगार तक की प्राथमिकता तय की गई है इसमे युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना मुख्यमंत्री एप्रेंटिसशिप योजना सहित अन्य योजनाओं को शामिल किया गया है योजनाओ से प्रदेश में अधिकतम युवाओ को लाभान्वित करने की रणनीति है युवा महापंचायत में 17 से 35 वर्ष आयु के युवा प्रतिभागी शामिल होंगे जिसमे छिन्दवाड़ा से भी बड़ी संख्या में युवा भोपाल पहुंचेंगे प्रत्यक्ष भागीदारी के साथ ही युवा वर्चुअल भागीदारी भी कर सकेंगे
यूथ महापंचायत का प्रसारण प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों के साथ ही ग्राम पंचायत और नगरीय निकायो में भी होगा इसमे उच्च शिक्षा , तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा, एम.एस.एम.ई, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, जनसंपर्क, लोक निर्माण, जल संसाधन और पर्यावरण विभाग के साथ ही जन अभियान परिषद , नेहरू युवा केन्द्र के अलावा सीएम यंग प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम, सीएम यंग इंटर्नशिप प्रोफेशनल डेवलपमेंट और सीएम कम्यूनिटी लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़े युवा भी शामिल होंगे
युवा पोर्टल का भी होगा शुभारंभ ..
युवा नीति के साथ ही सरकार युवा पोर्टल का भी शुभारम्भ करेगी जिसमे युवा सरकारी योजनाओं में आ लाइन आवेदन भी कर सकेंगे यूथ महापंचायत कार्यक्रम में मध्यप्रदेश माध्यम शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव पर केन्द्रित लघु फिल्म , युवाओं के लिए प्रचलित विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित फिल्म और यूथ अचीवर्स के अनुभव भी प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही राज्य युवा पुरस्कार से युवाओ का सम्मान भी किया जाएगा