ChindwaraMetro City Mediaक्राइमछिन्दवाड़ामध्यप्रदेश

तीन कार सहित पकड़ाए गांजा के आधा दर्जन तस्कर, 8 लाख 80 हजार का 44 किलो गांजा जब्त, छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

यू पी और छत्तीसगढ़ के है तस्कर, जुन्नारदेव के है खरीददार

Metro City Media

♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –

कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर यू पी और छत्तीसगढ़ के गांजा  तस्करों को छिंदवाड़ा में  पकड़ा है। इनके पास से 44 किलो गांजा मिला है। जिसकी कीमत करीब  8 लाख 80 हजार रुपए है। ये तस्कर कार से गांजा लेकर छिंदवाड़ा आए थे। उनके साथ जुन्नारदेव के खरीददार भी थे। छिंदवाड़ा की इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप से लगे थूनियाभांड गांव के पास इन तस्करों को पकड़ा गया है। तीन कार में 6 तस्कर यहां कार से गांजा की सप्लाई  देने और लेने के लिए आए थे।  कोतवाली पुलिस ने पीछा कर इन्हें पकड़ लिया है। कोतवाली पुलिस की इस बड़ी सफलता पर एस पी मनीष खत्री ने पुलिस कंट्रोल रूम में कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। यह गांजा तस्करी का अन्तर्राजीय गिरोह बताया गया है।

एस पी मनीष खत्री ने बताया कि  कोतवाली पुलिस को आज गुरुवार को सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा में गांजा की बड़ी खेप उतरने वाली है। तस्कर तीन अलग – अलग कार में है।  पुलिस ने सूचना की पड़ताल की और टीम लगा दी। कोतवाली की टीम ने इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप के पास थूनियाभांड गांव के तालाब के पास इन कार को ट्रेस किया। कार रुकवाकर तलाशी ली गई तो  पुलिस को दो कार में अलग – अलग 22 – 22 किलो गांजा के दो पैकेट मिले हैं। गांजा मिलते ही पुलिस ने तीनों कार और कार में सवार 6 लोगो को हिरासत में लिया है। आरोपियों के खिलाफ  अपराध क्र. 752/2024 धारा 8/20, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना लिया गया है। आरोपियों की कार और मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। पकड़े गए 6 आरोपी में दो आरोपी यू पी – छत्तीसगढ़ और चार आरोपी जुन्नारदेव के है।

एस पी मनीष खत्री ने बताया कि  पकड़े गए आरोपियों में  मनोज पिता स्व. अर्जुन प्रसाद पासवान उम्र 40 वर्ष निवासी बड़ा अशोक नगर गुडहारी जिला रायपुर छत्तीसगढ़, किशन सिंह पुत्र मुख्तार सिंह सिद्धु, उम्र 46 वर्ष, निवासी सरकड़ा कलां, तहसील घनौरा, बदराई ज्योतिबाफुले, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश के साथ ही जुन्नारदेव के चार आरोपी हितेश पुत्र नंदकिशोर विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी तामिया रोड जुन्नारदेव,  हरिकृष्ण पुत्र गणेश राय, उम्र 24 साल, निवासी दातला जुन्नारदेव,  अखिलेश पिता सुंदर रगडे उम्र 30 वर्ष निवासी जुन्नारदेव  और आदिल पिता स्व. इकबाल अली उम्र 34 वर्ष  निवासी जुन्नारदेव शामिल हैं।

मनोज पासवान और किशन सिंह दो कार से अलग – अलग गांजा लेकर छिंदवाड़ा आए थे। तीसरी कार में जुन्नारदेव के चारो खरीददार थे। पुलिस ने मौके से गांजा जब्ती के बाद आरोपियों की तीन कार क्रेटा कार क्र. CG-04-LG-2009, स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP-20-CE-6155 और स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP-22-CA-4784 कार सहित आरोपियों के मोबाइल फोन सहित कुल 33 लाख का सामान जब्ती में लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य तीन युवकों की पुलिस तलाश कर रही है जो इस अवैध कारोबार से जुड़े बताए गए हैं।

तस्करों को पकड़ने में कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी उप निरीक्षक नारायण बघेल, सहायक उप निरीक्षक  ब्रिजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक . युवराज सिंह,  आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, विकास बैस, शैलेन्द्र राजपूत, विपिन, सागर मर्सकोले, रोहित  सायबर सेल के प्रधान आरक्षक   नितिन सिंह,आरक्षक , आदित्य रघुवंशी, मोहित चन्द्रवंशी, अंकित शर्मा, भास्कर सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। कांफेंस में एडिशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह, सिटी एस पी अजय राणा कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक नारायण बघेल सहित टीम मौजूद थी

 

 

दो पिस्टल के साथ तीन युवक अरेस्ट ..

कोतवाली पुलिस ने कल रात छिन्दवाडा सिटी में मोहन नगर शराब भट्टी के पास से तीन युवकों को पकड़ा है। इनके पास से दो पिस्टल और तीन कारतूस जब्त किए गए हैं। तीनो युवक किसी वारदात की  फिराक में यहां आए थे। पुलिस ने बताया कि तीनो युवकों को दबिश देकर पकड़ा गया है। इनमे फरदीन उर्फ फज्जू पिता असगर सिद्दकी उम्र 24 साल निवासी नूरी मस्जिद के पास छिंदवाड़ा के कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं एक नग जिंदा कारतूस,  अरमान पिता नजीम खान उम्र 19 साल निवासी मंगली बाजार चांदामेटा के कब्जे से एक जिंदा कारतूस और दुर्गेश उर्फ सागर पिता किशोर रगडे उम्र 31 वर्ष निवासी अष्ट भुजा चौक जुन्नारदेव के कब्जे से एक नग देशी पिस्टल एवं एक नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पिस्टल सहित कारतूस की कीमत करीब 53 हजार है। युवकों को आर्म्स एक्ट में अरेस्ट कर उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही  चोरी ,मार -पीट और लूट – पाट के प्रकरण दर्ज है।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker