परासिया के बाघबर्दिया में हनुमान मंदिर का होगा कायाकल्प, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने की 10 लाख देने की घोषणा
ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं को जानने किया गांव का दौरा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार लगातार ग्रामीण अंचलों के दौरे पर है। शुक्रवार को उन्होंने परासिया विधानसभा के ग्राम बाघबर्दिया का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणों से गांव की समस्या के बारे में पूछा साथ ही बिजली, पानी , स्वास्थ्य , कृषि सहित अन्य विषयों पर बात की। ग्रामीणों की मांग और उन्होंने गांव के हनुमान मंदिर के कायाकल्प के लिए दस लाख की राशि देने की घोषणा भी की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने यहां हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए पेवर ब्लाक लगाने और परिसर को व्यवस्थित करने के लिये 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। ग्राम वासियो ने जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत सत्कार कर आभार व्यक्त किया। ग्रामीण जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने बीच पाकर बहुत खुश और उत्साहित दिखे।
जिला पँचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने इस अवसर पर कहा कि जनता ने उन्हें सेवा के लिए इस पद पर बैठाया है। जनसेवा के साथ ही ग्रामीण विकास में कोई कसर बाकी नही रखी जाएगी। इस अवसर गांव के सन्तोष प्रजापति , संजीव सिंह , बालिक परतेती ,एन एस यू के जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर , समर्थ मैद , सत्यम भांगे उपस्थित रहे.