हरिओम सोनी पुनः बने छिन्दवाड़ा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष
समाज की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा स्वर्णकार समाज ने एक बार फिर हरिओम सोनी को सर्व सम्मति से समाज का अध्यक्ष चुना है रविवार को छोटा बाजार स्थित स्वर्णकार समाज भवन में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है हरिओम सोनी इसके पूर्व भी लंबे समय तक समाज के अध्यक्ष रहे हैं वर्तमान अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सोनी का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर समाज की नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए यह बैठक बुलाई गई थी बैठक में समाज के संरक्षकों सहित वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सोनी ने तीन साल की गतिविधयां का प्रतिवेदन भी रखा जिसके बाद नवीन समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा गया जिसमे सर्व सम्मति से हरिओम सोनी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है अध्यक्ष जल्द ही समाज की नई कार्यकारिणी समीति का गठन कर सामानिक कार्यो को नई गति देंगे
ये रहे उपस्थित ..
बैठक में समाज के संरक्षक नारायण प्रसाद सोनी, गोपाल प्रसाद सोनी, रामकुमार सोनी, युधिष्ठिर सोनी सतीश सोनी कृष्ण गोपाल सोनी, देवेन्द्र सोनी राजकिशोर सोनी, मनोज सोनी, शंकर लाल सोनी संतोष सोनी, गोपी सोनी, आनंद सोनी सुजीत सोनी, डॉ. अरविन्द सोनी, सत्यदीप सोनी संजय सोनी ,लक्ष्मण सोनी, भारत सोनी, जीतेन्द्र सोनी सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के बंधु उपस्थित थे