छिन्दवाड़ा में भव्यता से मनाया जाएगा श्री राम जन्म उत्सव
हिन्दू उत्सव समिति ने बनाई आयोजन की रणनीति

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा में भगवान श्री राम का जन्म उत्सव भव्य होगा मानो छिन्दवाड़ा केवल छिन्दवाड़ा नही बल्कि दूसरी अयोध्या नगरी हो उत्सव को लेकर पूरा शहर भगवा तोरणों से सजेगा 101 से ज्यादा स्वागत द्वार बनेंगे शहर का हर मन्दिर विद्युत लाइटिंग से जगमगाएगा भगवान श्री राम के होर्डिंग्स शहर के तिराहों- चौराहों सहित मुख्य मार्गो पर नजर आएंगे इतना ही नही 30 मार्च को श्री राम नवमी के दिन हजारो -हजार लोग भगवा ध्वजों भगवा ,श्वेत और पीले वस्त्र धारण कर भगवान श्री राम की निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होकर जय श्री राम का जय घोष कर सत्य सनातन के प्रति अपनी आस्था परिलक्षित करेंगे शोभा यात्रा में डी जे ,बैंड बाजा ,धमाल से लेकर संकीर्तन मण्डल भी होंगे सब साजो पर केवल राम धुन होगी
शहर की हिन्दू उत्सव समिति ने उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है समीति ने रविवार को चार फाटक स्थित राणा लॉन में बैठक कर सदस्यो को व्यवस्था की विविध जवाबदारियां दी है बैठक में समीति के अध्यक्ष हरिओम सोनी ,विजय पांडेय ,शिव मालवी ,संतोष राय,रमेश पोफली आनंद बक्शी अरुण शर्मा ,प्रीति बिसेन दिवाकर सदारंग अभिलाष गोहर सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे शहर में हिन्दू उत्सव समिति ने 12 वर्ष पूर्व जन्म उत्सव के आयोजन का यह सार्वजनिक स्वरूप तय कर सामूहिक रैली के साथ श्री राम जन्म उत्सव मनाने की यह परंपरा स्थापित की थी समीति के श्री राम नवमी महोत्सव का यह तेरहवाँ वर्ष होगा इस वर्ष समीति शोभायात्रा को और भी ज्यादा आकर्षक बनाएगी
समीति के संतोष राय ने बताया कि श्री राम नवमी के दिन समीति चार फाटक स्थित श्री दादा धुनि वाले मन्दिर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए दशहरा मैदान पहुँचेगी समापन ओर भगवान श्री की महाआरती और मानस मनीषियों का उदबोधन होगा