छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के चौरई में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहने वाला एक शादी शुदा मुस्लिम युवक पत्नी -बच्चो को छिन्दवाड़ा के लालबाग में छोड़कर अमरवाड़ा की एक हिन्दू युवती के साथ फरार है पीड़ित मुस्लिम युवक की पत्नी ने अपनी पीड़ा छिन्दवाड़ा में करनी सेना के पदाधिकारियों को बताई तब करनी सेना के राजेश बैस सहित अन्य पदाधिकारी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एस पी कार्यालय पहुंचे थे जहा पीड़िता ने अपनी पति की करतूत की यह पोल खोली है
पीड़ित महिला का नाम आफरीन खान है जो चौरई की रहने वाली है उसका निकाह पांच साल पहले सिवनी निवासी माजिद खान के साथ हुआ था जिससे उसके दो बच्चे उमान और नोमान है नोमान मात्र 8 माह का है आफरीन ने पुलिस के समक्ष कार्रवाई के लिए आवेदन पेश किया है पीड़िता का कहना है कि माजिद और उसका परिवार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित तो करता ही था वही माजिद पत्नी के रहते हुए अन्य महिलाओं से संबंध रखता है माजिद मुझे 15 दिन पहले छिन्दवाड़ा लाया था और मुझे लालबाग में बच्चो सहित अकेला छोड़कर फरार हो गया है
आफरीन का कहना है कि मजीद ने अमरवाड़ा के नई आबादी में रहने वाली एक हिन्दू युवती को प्रेम जाल में फंसाया है उसे लेकर ही वह फरार हुआ है युवती के परिवारजनों ने भी अमरवाड़ा थाना में उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है पीड़िता का कहना है कि हिन्दू युवतियों के प्रति उसकी सोच ठीक नही है इस मामले में एस पी विनायक वर्मा ने एडिशनल एस पी संजीव उइके और सिटी एस पी अमन मिश्रा को जांच पड़ताल कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं करनी सेना के पदाधिकारियों ने भी पुलिस प्रशासन से हिदू युवती को लेकर फरार होने और पत्नी प्रताड़ना को लेकर युवक के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग रखी है