रफ्तार का कहर: डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, शहर के दो होनहार युवकों की मौत
छिन्दवाड़ा- नागपुर नेशनल हाइवे पर चन्दनगांव के पास हादसा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा – नागपुर नेशनल हाइवे पर चन्दनगांव के पास तेज रफ्तार के कहर ने शहर के दो होनहार युवाओ की जिंदगी का अंत कर दिया है। रविवार की रात उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार दोनो युवाओ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार की देर रात का है। दोनो युवा बचपन के दोस्त थे और नागपुर मार्ग पर एक ढाबा में डिनर के लिए गए थे कि लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
जानकारी के अनुसार कार एम पी – 28 सी डी – 4058 से अर्पित चचड़ा और संगीत मिश्रा रविवार की रात नागपुर मार्ग से छिन्दवाड़ा लौट रहे थे कि चन्दनगांव के पास उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर हो गई। हादसे में दोनो युवाओ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । खबर पर कोतवाली पुलिस सहित एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद दोनों के शव कार से निकाले जा सके। कार संगीत मिश्रा चला रहा था।
अर्पित चचड़ा शहर के फव्वारा चौक में कपड़ा व्यवसायी नवीन चचड़ा निवासी संचार कालोनी और संगीत मिश्रा शनिचरा बाजार निवासी मनीष मिश्रा के पुत्र है। अर्पित बंगलौर की एक कंपनी में इंजीनियर था और कुछ दिनों के अवकाश पर छिन्दवाड़ा आया था। दोनो परिवारों पर काल के कहर के वज्राघात ने उनके घरों के चिराग बुझा दिए हैं।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सोमवार की सुबह शव परिजनों को सौप दिए गमगीन माहौल में दोनो का स्थानीय मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। कोतवाली पुलिस सड़क हादसे की जांच कर रही है।
Watch Vidio-