छिन्दवाड़ा में कुंडीपूरा थाना के पास चलती कार में लगी आग
सवार जैन परिवार ने सूझ- बूझ से बचाई जान
छिन्दवाड़ा-छिंदवाड़ा- सिवनी मार्ग पर कुंडीपूरा थाना के पास रात करीब 10 बजे अचानक एक कार में आग लग गई जैसे ही कार में आग लगी कार में सवार लोग तत्काल ही कार से उतर गए और देखते ही देखते कार धू-धू कर जल कर राख हो गई
कार में छिन्दवाड़ा के ही गुरैया में रहने वाले नंदन जैन का परिवार था कार नंदन स्वयं चला रहे थे वे अपनी एस्टिलो कार से वृंदावन लॉन एक विवाह में शामिल होने आए थे और शामिल होने के बाद वापस गुरैया लौट रहे थे कि अचानक कार के ए सी बॉक्स से धुआं उठा और आग भी लग गई तत्काल ही कार में सवार सभी पांच लोग कार से उतर गए और कार जल गई
कार में नंदन जैन सहित आभास जैन ,अशोक जैन ऐश्वर्या जैन और दो बच्चे इस तरह कुल 6 लोग सवार थे जो अपनी तत्काल की सूझ-बूझ से कार से उतर गए अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था घटना की खबर लगते ही कुंडीपूरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नगर निगम की फायर ब्रिगेड भी जिससे कार की आग पर काबू पाया जा सका था लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी