हायर सेकेंडरी स्कूल टॉपर 9 हजार छात्र – छात्राओ को ई – स्कूटी देगी शिवराज सरकार
केबिनेट बैठक में दी प्रस्ताव को मंजूरी , तबादलों से प्रतिबंध भी हटाया

Shivraj Cabinet Meeting Today :
♦भोपाल मध्यप्रदेश-
हायर सेकेंडरी स्कूल टॉपर 9 हजार छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। शिवराज सरकार ने कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सरकार ने तबादलों से प्रतिबंध भी हटा लिया गया है अब प्रदेश में 15 जून से 30 जून तक अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बैठक में कैबिनेट मंत्री सहित प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैस भी मौजूद थे।
प्रदेश के जिलो के हायर सेकेंडरी स्कॉलर 9 हजार छात्र-छात्राओं को सरकार ई-स्कूटी देगी। यह ई-स्कूटी प्रदेश के 12वीं पास उन स्टूडेंट्स को दी जाएगी, जिन्होंने अपने स्कूल में टॉप किया है अर्थात जो स्कूल टॉपर हैं।प्रदेश सरकार ने बजट के दौरान टॉपर्स छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की थी। एमपी बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद इस योजना में संशोधन किया गया है। अब छात्र और छात्रा दोनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र होंगे। प्रत्येक स्कूल के टॉपर्स विद्यार्थी को निशुल्क ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी। हर स्कूल से एक विद्यार्थी का चयन किया जाएगा, जिसने पूरे स्कूल में सबसे ज्यादा अंक अर्जित किया है। मध्य प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट दोनों मिलाकर 5000 से अधिक स्कूल हैं इस योजना का लाभ 9000 से अधिक विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
सहकारिता नीति को भी कैबिनेट से अप्रूवल मिला है। ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है। केबिनेट ने SC/ST के लिए छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी है।
कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
- मां नर्मदा ओंकारेश्वर जलाशय पर 600 मेगावाट क्षमता की फ्लोटिंग सोलर परियोजना के लिए भुगतान सुरक्षा गारंटी की अनुमति
- अजा एवं अजजा के विद्यार्थियों के लिए आय सीमा ₹6 लाख से बढ़ाकर ₹8 लाख करने का निर्णय
- सीएम राइज योजना के 11 स्कूलों के निर्माण के लिए ₹33,883.06 लाख की स्वीकृत
- सहकारिता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश सहकारिता नीति-2023 को दी स्वीकृति
- सीएम जन सेवा मित्रों का मानदेय अब ₹𝟖𝟎𝟎𝟎 से ₹𝟏𝟎𝟎𝟎𝟎 करने और उनकी सेवा वृद्धि का निर्णय
- शौर्य अलंकरण श्रंखला में पुरस्कार राशि में संशोधन की स्वीकृत
- हायर सेकेंडरी में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी देने का प्रस्ताव स्वीकृत ,9 हजार विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी ई-स्कूटी
- मां नर्मदा ओंकारेश्वर जलाशय पर 600 मेगावाट क्षमता की फ्लोटिंग सोलर परियोजना के लिए भुगतान सुरक्षा गारंटी की अनुमति
- जिला स्तर पर 15 से 30 जून तक स्थानांतरण की अनुमति
- 25 लाख तक की राशि के नवीन कार्य और अधूरे कार्य पंचायतों द्वारा कराए जाने का निर्णय
- पीएचई विभाग की 29 नवीन समूह नल जल योजनाओं के लिए ₹15,995.98 करोड़ की स्वीकृति
- सिंगरौली एयरपोर्ट के निर्माण के लिए स्वीकृति।