चांदामेटा के एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट , मकान जलकर खाक
घर के बाहर भागकर बचाई जान , गृहस्थी के सामान सहित दस्तावेज और नगद रुपए जले

♦परासिया मध्यप्रदेश –
नगर पंचायत चांदामेटा के वार्ड नंबर आठ में बुधवार को दोपहर एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मकान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि निवासियों के पास जान बचाने मकान छोड़कर भागने के अलावा कोई विकल्प ही नही था। खबर पर नगर पंचयत की दमकल् मौके पर पहुंची लेकिन तब तक देर ही चुकी थी तो भी फायर ब्रिगेड से ही आग काबू की गई है।
जानकारी के अनुसार सिलेंडर में पहले आग लगी और कंट्रोल नही हुई मकान कच्चा था तो छत ने आग पकड़ ली और फिर पूरे मकान में फैल गई इस बीच सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया।
चांदामेटा वार्ड नंबर – 8 के निवासी विश्वकर्मा परिवार के मकान में यह हादसा हुआ है। हादसे में घर मे रखे 15 हजार नगद सहित गृहस्थी का सारा सामान खाक हो गया है अब हालात ये है कि विश्वकर्मा परिवार के पास तन और पहने कपड़े ही बचे हैं। घटना में किसी तरह की जनहानि नही हुई है।
खबर मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद बिजोलिया दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे थे। पीड़ित ओमप्रकाश विश्वकर्मा मनिहारी का धंधा करता है। बुधवार को घर पर ग्यारस की पूजा थी मेहमान भी थे घर पर भोजन बनाया जा रहा था कि सिलेंडर के आग पकड़ लेने से हादसा हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा धमाका भी हुआ जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई थी।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए । खबर लगते ही नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद बिजोलिया दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और वाटर फायर से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है। घटना के बाद विधायक सोहन वाल्मीक और पुलिस भी मौके पर पहुंच थी
पीड़ित ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि हादसे में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया । घर में रखें 15 हजार नकदी रुपए भी जल गए है।। दस्तावेज में राशन कार्ड , आधार कार्ड , मार्कशीट वगैरह भी जल गए है। स्थानीय लोगों ने भी आग को बुझाने में मदद की विधायक सोहन वाल्मीक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है । चांदामेटा पुलिस घटना की जांच कर रही है।