एक्शन में आर टी ओ : 20 दिन में 106 बसों का सड़क पर आन द स्पॉट चालान
मोटर व्हीकल एक्ट का किया उलंघन तो होगी कार्रवाई

मुकुन्द सोनी ♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा आर टी ओ एक्शन में है। पिछले 20 दिनों में जिले की सड़कों पर चेकिंग के दौरान आन द स्पॉट 106 बसों के चालान काट कर 3 लाख 40 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूल चुके हैं। इसके अलावा कार , ऑटो , माल वाहक वाहनों सहित जे सी बी , हिटाची और ट्रेक्टर की भी चेकिंग भी चल रही है। बसों की चेकिंग में सामने आए तथ्यों ने विभाग के कान खड़े कर दिए हैं।
कहा जा सकता है कि छिन्दवाड़ा की सड़को पर यात्री बस सेवा में बड़ा झोल झाल चल रहा है। बिना परमिट , बिना फिटनेस ,बिना रोड टेक्स के साथ ही बिना कोई यात्री सुविधा के यात्रियों से किराया के नाम पर जमकर धन उगाही का खेल बस ऑपरेटर्स खेल रहे हैं। यह सब कुछ बिना चेकिंग के चलते हो चल रहा था। आर टी ओ ने जब फील्ड पर उतरकर बसों को चेक करना शुरू किया तब बस मालिको की यह पोल खुलना शुरू हुई हैं कि छिन्दवाड़ा में मोटर व्हीकल एक्ट का सबसे ज्यादा उलंघन तो शायद बस के मालिक ही कर रहे हैं।
छिन्दवाड़ा की ऐसी कोई सड़क नही जिस पर दौड़ने वाली बसों में चेकिंग के दौरान उलंघन ना मिला हो।चेकिंग में अब तक आर टी ओ मात्र 20 दिन में 106 बसों का चालान काट कर करीब 3 लाख 40 हजार का जुर्माना वसूल चुके हैं वही दो दर्जन से ज्यादा बसे थानों में खड़ी करवा दी गई है और कार्रवाई का दौर अभी जारी है। आर आर टी ओ कब कौन से मार्ग पर चेकिंग पर निकल जाए यह तो उनके स्टाफ को भी मालूम नही रहता है। तब कही जाकर कुछ ऐसे परिणाम मिले हैं।
आर टी ओ ने छिन्दवाड़ा में नेशनल हाइवे से लेकर स्टेट हाइवे सहित जिले के भीतरी मार्गो में नागपुर मार्ग, परासिया मार्ग ,सिवनी मार्ग, नरसिंहपुर मार्ग से लेकर पांढुर्ना- अमरावती , सौसर -पांढुर्ना – बिछुआ – मोहखेड़, चांद, चौरई ,अमरवाड़ा हर्रई परसिया जुनारदेव ,दमुआ ,तामिया सहित अन्य मार्गो पर चेकिंग कर ना केवल आन द स्पॉट चालान काटा बल्कि कई बस तत्काल ही खाली भी करवा दी कुछ बसों को थाना में भी खड़ा करवाया वही दर्जनों बस मालिको को नोटिस देकर भी तलब किया है। इतना ही नही बस ऑपरेटरों की बैठक लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की क्लास तक लगा डाली है।
छिन्दवाड़ा में इस तरह चेकिंग और कार्रवाई संभवतः पहली बार हो रही है जिसमे उलंघन इस कदर तक मिला है कि जिन बसों को कबाड़खाने में होना चाहिए वे भी यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते सड़को पर दौड़ रही थी । इतना ही नही कुछ मामले तो ऐसे भी मिले हैं कि एक ही परमिट पर एक दो नही दो चार बस दौड़ती पाई गई है। बस आपरेटर इतने बेख़ौफ़ है कि बिना परमिट की बस में बारात तक ढो दी हैं।
दर असल सरकार का राज्य परिवहन निगम तो दो दशक पहले बंद हो चुका है ऐसे में निजी बस ऑपरेटर्स ने बसों का जाल खड़ा कर लिया है जहां सरकार के छोड़ उनके अपने ही नियम चल रहे हैं। निजी बस ऑपरेटर्स को आर टी नियमो के साथ ही सड़क सुरक्षा मानक और निर्धारित मोटर व्हीकल एक्ट का पालन करना होता है किंतु अंधाधुंध कमाई के फेर में ऑपरेटर्स नियमो को कबका कोसो दूर छोड़ चुके हैं जो चेकिंग में सामने आ गया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 दिन में ही आर टी ओ ने 106 बसों के चालान काटे है तो कहा जा सकता है कि मोटर व्हीकल एक्ट के उलंघन के मामले में छिन्दवाड़ा में हालात विस्फोटक है। जिसके चलते आर टी ओ को अब लगातार कार्रवाई के लिए हर मार्ग का एक्शन प्लान बनाना पड़ गया है।
जिले भर में निजी बस ऑपरेटर्स करीब 400 बसों का संचालन करते हैं जो प्रदेश के अंदर विविध शहरों से लेकर प्रदेश के बाहर इंटर स्टेट तक जाती है। इनमे 150 से ज्यादा बस तो जिले के अंदर ही विविध मार्गो पर फर्राटा भरती है। रेल सेवा के अभाव में जिले का नागरिक बस में ही सफर को मजबूर हैं इस बात का फायदा ही बस ऑपरेटर्स उठा रहे हैं।
आर टी ओ चेकिंग के अनुसार बस में ना किराया सूची होती है ना ही निशक्त और महिला शीट का निर्धारण ना ही टाइमिंग का पालन ,क्षमता से अधिक सवारी भरना ,सड़क सुरक्षा मानक का पालन ना करना , अनट्रेंड ड्राइवर – कंडक्टर, यात्री सुरक्षा की कोई गारंटी ही नही है। वाहन में यात्री के साथ ही जरूरत से ज्यादा लगेज भरना तो आम बात हो गया है। बस फिटनेस के साथ सम्पूर्ण दस्तावेज़ तो किसी बस में होते ही नही है। ना ही आपात सुरक्षा के लिए बस में दरवाजा , बस ऑपरेटर्स का एक मात्र उद्देश्य किराया के नाम जमकर उगाही और कमाई का नजर आता है। इसके लिए वे बस में सीट के अतिरिक्त स्टूल लगा लेते हैं और किराया लेने के बाद भी यात्रियों को बस में खड़े – खड़े यात्रा करने को मजबूर कर ओवर लोडिंग करते हैं । बस ठिकानों के अलावा मार्ग में कही भी रोकना भी एक्ट के उलंघन है फिर भी बस सड़क पर कही भी रोक कर सवारी भरी जाती है यह दुर्घटना को न्यौता देने जैसा होता है। हर सड़क के लिए अलग – अलग गति मानक है मगर यहां तो ड्राइवर – कंडक्टर की मर्जी पर बस दौड़ती है वे चाहे तो आपको सवा घण्टे में नागपुर – सिवनी पहुंचा दे नही तो ढाई से तीन घण्टे भी लगा देते है।
अब यह सब कुछ नही चलेगा आर टी ओ ने अब हर मार्ग के लिए उड़नदस्ता बना दिया है जिसमे वे स्वयं शामिल हैं। बस की चेकिंग हर मार्ग पर होगी और उलंघन पाए जाने पर बस को रास्ते मे ही खाली कराकर जब्त किया जाएगा और यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया जाएगा। सबसे बड़ी बात फिटनेस और परमिट की है बस में यदि यह नही मिला तो बस जब्त ही होगी और प्रकरण कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वाहन के चालक और मालक रखे नियमो का ध्यान…
आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया का कहना है कि जिले में मोटर व्हीकल एक्ट का बेहतरी से पालन हो यात्रियों को बेहतर सुविधा सुरक्षा मिले सड़क सुरक्षा मानक का पालन हो ताकि सड़क पर कोई दुर्घटना ना हो। आर टी ओ केवल यात्री बस ही नही हर चौपहिया- तिपहिया – दोपहिया और लगेज वाहन की चेकिंग के अभियान में है। पिछले 20 दिनों में विशेष रूप से बस चेकिंग अभियान चलाकर बस ऑपरेटर्स पर कार्रवाई भी की गई है हिदायत भी दी गई है। अभियान में पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है। मोटर व्हीकल एक्ट का पालन हर वाहन चालक को करना होगा अन्यथा कार्रवाई में जुर्माना , वाहन जब्ती , चालान से लेकर मामले कोर्ट तक मे पेश किए जाएंगे ।