छिन्दवाड़ा के पाम रिसोर्ट में हुक्का और शराब पार्टी, पुलिस ने की छापेमारी, 12 युवकों के साथ 9 युवतियों पर कार्रवाई
बिना अनुमति रिसोर्ट में चल रहा था नशे का कारोबार

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के रिंग रोड स्थित पाम रिसोर्ट में अवैध रूप से शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी। इस पार्टी में नशा करने शहर के रईसजादों के पुत्र पुत्रियां एक युवक की जन्मदिन पार्टी के नाम पर जूट थे। रविवार की रात यहां देहात थाना पुलिस ने रिसोर्ट में अचानक छापेमारी कर दी। पुलिस ने यहां से नशे का सामान जब्त करने के साथ ही 12 युवकों और 9 युवतियों को पकड़ा है। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई है। वही बिना अनुमति शराब और हुक्का के उपयोग पर रिसोर्ट मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। रिसोर्ट को केवल लॉजिग – बोर्डिंग सहित अन्य सुविधाओं की ही अनुमति है। शराब या हुक्का परोसने की नही।
बड़ी बात यह है कि छिन्दवाड़ा में नशा और नशे का अवैध कारोबार बढ़ रहा है।। युवा तो युवा अब युवतियां भी इस नशे के गिरफ्त में है। पुलिस ने जब रेड की तो युवतियां को भी इस पार्टी में शामिल देख हैरत में थी। फिर पुलिस टीम को चेकिंग के लिए महिला पुलिस भी बुलानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस ने रविवार की रात छिन्दवाड़ा रिंग रोड पर मानेगांव के पास स्थित पाम रिसोर्ट में यह कार्रवाई की है। रिसोर्ट डॉ कान्हा अग्रवाल का बताया गया है। डॉ कान्हा अग्रवाल का सिवनी रोड पर निजी हॉस्पिटल भी है। कार्रवाई में पुलिस ने जिन युवक और युवतियों को पकड़ा है। वे शहर के गांधी गंज और नरसिंहपुर नाका क्षेत्र के निवासी हैं। जो बड़े व्यवसायियों के पुत्र – पुत्रियां बताए गए है।
पुलिस ने बताया कि युवक – युवतियां यहां नरसिंहपुर नाका क्षेत्र के निवासी है। जो जन्मदिन पार्टी के नाम पर रिसोर्ट में आए थे। रिसोर्ट की पार्टी से विदेशी शराब की बोतले, 17 नग बीयर, 2 हुक्का जब्त किए गए हैं। यहां मौके पर मिले युवक – युवतियों के खिलाफ आबकारी एक्ट, तम्बाकू एक्ट और कोलाहल नियंत्रण एक्ट में कार्रवाई की गई है। इनमे अमन शुक्ला पार्टी के सूत्रधार थे। पुलिस ने अमन सहित प्रसन्न साहू,, माधव भंडारी, आशीष कुमार, ऋषभ नंदवार,आदित्य जैन, उमेश कुमार, राहुल खन्ना, रितिक गढ़ेवाल, शांतनु जैन सहित 12 युवकों और इनके साथ आई 9 युवतियों पर मामला बनाया है।
छिन्दवाड़ा में पुलिस की इस तरह की यह पहली कार्रवाई है। छिन्दवाड़ा के आउट एरिए में ही ऐसे रिसोर्ट , होटल , ढाबे तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही नशा का अवैध कारोबार भी पैर जमा रहा है। रिंग रोड तो मजनुओं का अड्डा पहले से है। यहां महंगी – महंगी कारो में प्रेमी जोड़ों को शाम से देर रात तक मंडराते देखा जा सकता है। होटल – ढाबे और रिसोर्ट भी यहां अवैध गतिविधि के केंद्र बन रहे हैं। यहां पुलिस को नजर रखने की जरूरत तो है ही वही रईसों को अपने रईसजादों पर भी नजर रखने की जरूरत ज्यादा है कि वे कर क्या रहे हैं। शहर के रिसोर्ट होटल ढाबे रोज शाम से देर रात तक गुलजार होते हैं। यहां क्या – क्या गुल खिल रहे हैं। यह कहानी बड़ी लंबी – चौड़ी है।