निरीक्षण पर आए मुख्य अभियंता, इजराइल की तर्ज पर छिन्दवाड़ा के माचागोरा बांध से 247 गांवो के खेतों तक पाइप लाइन से पहुंचेगा सिंचाई के लिए पानी
एक नही मॉइक्रो इरिगेशन के है दो - दो प्रोजेक्ट

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के जल संसाधन विभाग के पेंच डिवीजन ने इजरायल की तर्ज पर नहर से वंचित गांवो में सिंचाई के लिए खेतो तक पानी भिजवाने “पेंच मॉइक्रो इरिगेशन सिंचाई” परियोजना बनाई है। दो चरणों की इस परियोजना में 224 गांवो तक पानी पहुंचाया जाएगा। यह परियोजना अब पूर्णता की ओर बढ़ रही है। इसके शुरू होने पर माचागोरा बांध से पानी पाइप लाइन के माध्यम से वैसे ही खेतों तक पहुंचेगा जैसे जल आवर्धन योजना में लोगो के घरों तक पहुँचता है।
इजरायल में पानी की कमी है। यहां समुद्र के खारे पानी को प्लांट में फ़िल्टर कर मीठा बनाया जाता है। और फिर पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल और सिंचाई के लिए भेजा जाता है। इसी तरह छिन्दवाड़ा की पेंच मॉइक्रो सिंचाई परियोजना में चौरई अमरवाड़ा और बिछुआ के चयनित 247 गांवों के खेतों तक सिंचाई के लिए जल वितरण की यह योजना है। इनमे चौरई -बिछुआ के लिए एक और अमरवाड़ा के लिए एक इस तरह दो अलग – अलग प्रोजेक्ट बनाए गए हैं।
माचागोरा बांध से छिन्दवाड़ा और सिवनी जिले के दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में नहरों के माध्यम सिंचाई होती है। इस बांध के बनने से चौराई और सिवनी का क्षेत्र कृषि उत्पादन में काफी उन्नत हो चुका है। अब नहर विहीन गांवों को उन्नत बनाने के लिए इस परियोजना पर काम चल रहा है। जिसके लिए राज्य सरकार ने पेंच मॉइक्रो परियोजना के करीब चार सौ करोड़ का बजट दिया है। हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन कंपनी ठेका अनुबंध में पेंच के अधिकारियों की देख-रेख में यहां काम कर रही है। परियोजना में गांवो तक पाइप लाइन बिछाने के साथ ही पंप हाउस के निर्माण का कार्य चल रहा है।
विभाग के मुख्य अभियंता ए के डेहरिया ने गत दिवस परियोजना में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया है। उन्होंने जमुनिया और सिहोरा में पंप हाउस निर्माण सहित बिछाई जा रही पाइप लाइन के कार्यो का अवलोकन किया। माचागोरा बांध के साथ ही सिहोरा से माचागोरा रोड के डामरीकरण और पुलिया के निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी देखी।
अधिकारियों को उन्होंने बरसात के पहले हर हाल में यह कार्य पूर्ण करने कहा है। इस अवसर पर उनके साथ पेंच डिवीजन के कार्यपालन यंत्री एस एस सिरसाम, एसएस डी ओ, उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
भाजपा की सरकार ने जिले की चौरई तहसील के माचागोरा में पेंच नदी पर जिले का सबसे बड़ा बांध बनवाया है। इस बांध के बनने से पेयजल और सिंचाई के लिए पानी के अभाव जैसी समस्या हमेशा के लिए दूर हो गई है। परियोजना में आगे 247 गांवो के लिए मॉइक्रो इरीगेशन के साथ ही 711 गांवो के लिए सामूहिक नल – जल योजना पर कार्य चल रहा है।