गोल्ड का अवैध कारोबार: जांच में ढाई किलो सोना सहित मिला 5 लाख 90 हजार कैश
छिन्दवाड़ा के इमामबाडा क्षेत्र में अवैध कारोबार पर पुलिस की रेड
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा शहर के इमामबाड़ा क्षेत्र में सोने के जेवर बनाने के अवैध कारोबार का एस पी स्क्वाड ने बड़ा खुलासा ही नही किया है बल्कि बड़ी जप्ती भी बनाई है। पुलिस को इस कारोबार के संचालक आजिम मुसलमान के किराए पर लिए गए तीन मंजिला घर से अलग – अलग कमरों से कुल 2 किलो 592 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना और 5 लाख 90 हजार रुपया कैश मिला है।सोना की कीमत करीब पौने दो करोड़ रुपया है ।
सिटी एस पी अमन मिश्रा के नेतृव में पुलिस टीम ने यहां उसके घर पर इन्कम टेक्स सहित जी एस टी अधिकारियों के साथ रेड की थी ।अवैध रूप से चल रहे इस कारोबार में ना उनकी कोई फर्म थी ना ही इन्कम टेक्स ,सेल टेक्स या जी एस टी नंबर बिना टेक्स के ही यह बड़ा कारोबार संचालित था। टीम सहित सिटी एस पी अमन मिश्रा ने यहां रेड के बाद करीब चार घण्टे तक लगातार पूछताछ की और सोना सहित नगद का स्त्रोत पूछा लेकिन संचालक कुछ भी नही बता पाया ना ही खरीदी – बिक्री के कोई बिल – बाउचर पेश कर पाया है। ऐसे में पुलिस ने सोना सहित नगद जब्त कर लिया है ।
पुलिस ने घर मे चल रहे सोने के जेवर बनाने के अवैध कारोबार में संचालक सहित 10 लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ हो रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में सोना उनके पास कहा से आया और इस कारोबार से और कौन – कौन लोग जुड़े हैं। पुलिस को यह भी शक है कि कही सोना पशिचम बंगाल से तस्करी के जरिए तो छिन्दवाड़ा तक तो नही पहुंचां है। जो लोग वहां मिले हैं वे पश्चिम बंगाल के ही गांव और शहर के रहने वाले हैं और सभी बंगाली मुसलमान हैं। अब पुलिस उनका वेरिफिकेशन भी करा रही है कि कही वे रोहंगिया तो नही जो बंगला देश से घुसपैठ कर भारत आते हैं और फिर भारत के किसी भी शहर को ठिकाना बना लेते हैं।
सिटी एस पी अमन मिश्रा ने बताया कि सोना के अवैध कारोबार की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में ढाई किलो सोना और 5 लाख 90 हजार रुपया नगद बरामद किया गया है। संचालक आजिम मुसलमान सहित तीन मंजिल में मिले 10 लोगो को पूछताछ के लिए कोतवाली थाना लाया गया है ।पुलिस इस मामले को अलग – अलग एंगल से जांच कर रही है।इन्कम टेक्स और जी एस टी अधिकारी भी अपनी कार्रवाई कर रहे हैं। जांच अभी चल रही है।