परासिया में शराब का अवैध धंधा, सूमो से हो रही थी तस्करी, पुलिस ने दबोचा
करीब डेढ़ लाख कीमत की 10 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
अवैध धंधों के गढ़ परासिया में अब चुनाव का समय आते ही माफियाओं पर आफत आने लगी हैं। पुलिस ने यहां मंगलवार को बड़ी कार्रवाई कर एक टाटा सूमो कार से करीब डेढ़ लाख कीमत की 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब शिवपुरी से परासिया आ रही थी। पुलिस ने शराब और कार जब्त कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार परासिया पुलिस की टीम ने ख़िरसाडोह मार्ग पर एक टाटा सूमो कार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर रोका और चेकिंग की तो कार में शराब की एक – दो नही बल्कि दस पेटियां रखी हुई थी। पेटियों में अंग्रेजी शराब थी। पुलिस ने कार चालक और कार में बैठे एक और युवक से इस बारे में पूछताछ की तो वे शराब के बारे में कुछ बताने तैयार नही हुए ना ही उनके पास शराब का लाइसेंस था ना ही परिवहन की अनुमति। ऐसे में पुलिस ने कार भी जब्त की शराब भी जब्त की और कार चालक सहित साथी युवक को हिरासत में ले लिया है।माना जा रहा है कि किसी शराब ठेकेदार के यहां से यह शराब अवैध बिक्री के लिए उठाई गई थी और यह धंधा लंबे समय से चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि कार और शराब की जब्ती के साथ ही कार चालक सूर्यकांत भट्ट और राहुल यदुवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में अपराध दर्ज कर बिवेचना की जा रही है। पुलिस पता कर रही है कि “तस्कर” कहा से शराब लाते थे और कहा पहुंचाते थे। इनके साथ और कौन- कौन जुड़े हैं।
कार्रवाई टीम ने एस डी ओ पी जितेंद्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में उप निरीक्षक नीतेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक आर धुर्वे, वीरेंद्र पाल सहित प्रधान आरक्षक एम एल मिश्रा, धरमदास यादव,आरक्षक रंजीत विश्वकर्मा, राहुल, विनोद शामिल थे।