भगवान शिव की 81 फुट ऊंची प्रतिमा के साथ नवनिर्मित “रामेश्वरम पूजा धाम” साहू परिवार ने “छिन्दवाड़ा को किया समर्पित
तुलसी पीठाधीश्वर जगद गुरू रामभद्राचार्य महाराज ने किया श्री गणेश पूजन, बंटी साहू को दिया जीत का आशीर्वाद
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
सनातन धर्म के ध्वज वाहक तुलसी पीठाधीश्वर जगद गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने छिन्दवाड़ा के सिहोरामाल में “साहू परिवार” द्वारा नवनिर्मित “रामेश्वरम धाम” में बुधवार को श्री गणेश पूजन कर धाम का श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ श्री गणेश किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि”रामेश्वरंधम धाम” की “शिव प्रतिमा” कपूर वर्णम है। भगवान भोले नाथ का पूजा विधान सरल है।वे भक्तों पर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। छिन्दवाडा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए भाजपा जिला अध्यक्ष “विवेक बंटी साहू” को विजय श्री का “आशीर्वाद” देते हुए उन्होने कहा कि भगवान शिव की पूजा “कमल फूल” से होती है। कमलफूल से जीतोगे तब ही तो कमल फूल से पूजा करोगे। जीत के बाद यहां 1008 कमल फूल की माला समर्पित करना। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई पार्टी की नही है। कांग्रेस – भाजपा की नही है। धर्म और अधर्म की है। जो सनातन धर्मी है वे विवेक बंटी साहू को वोट दे।छिंदवाड़ा की जनता को न्याय करना होगा।
इस अवसर पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु “श्री गणेश पूजन” में साहू परिवार के साथ शामिल हुए। धाम की छटा ही निराली है। इसे देखकर “केदारनाथ” और कैलाश धाम मानसरोवर जैसे महातीर्थो की स्मृतियां मानस पटल पर छा जाती है। “भगवान भोलेनाथ ” दिव्य और भव्य प्रतिमा यहां स्थापित की गई है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि छिन्दवाड़ा की पावन भूमि पर भगवान भोले नाथ की कृपा से “रामेश्वरम पूजा धाम” तैयार कर समर्पित करने का सौभाग्य हमे मिला है। यह धाम “सनातन संस्कृति” का केंद्र होगा और भावी पीढ़ी का भी मार्गदर्शन करेगा। यह धाम भगवान भोले नाथ की पूजा और आस्था के साथ ही हमारी सनातन संस्कृति का संवाहक बनेगा और हमे ही नही सभी को अपनी भक्ति और आस्था से पुण्य लाभ का भागीदार बनाने के साथ ही हमारी धार्मिक आस्था और चेतना का केंद्र बिंदु भी होगा। श्री गणेश अवसर पर हजारो को संख्या में शिव भक्त रामेश्वरम धाम पहुंचे थे। धाम का नजारा “महादेव” मेला की तरह था। भव्य प्रतिमा के दर्शन कर हर कोई “अभिभूत” था।
पूजन कार्यक्रम में साहू परिवार के नरेंद्र साहू, विवेक साहू ,नवीन साहू सहित पूरे परिवार ने जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज के साथ “श्री गणेश”पूजन कर धाम को छिन्दवाड़ा को “समर्पित किया है । साहू परिवार ने अपने दादा ” स्वर्गीय जयशंकर साहू” की स्मृति में यह “रामेश्वरम पूजा धाम बनवाया है।
साहू परिवार के युवा व्यवसायी “नवीन साहू” ने बताया कि सिहोरा माल छिन्दवाड़ा- सिवनी मार्ग पर मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर है। इस धाम में भगवान ” भोलेनाथ” की 81 फुट ऊंची ” प्रतिमा” बनाई गई है। यह प्रतिमा “मध्यप्रदेश” की सबसे ऊंची प्रतिमा है। प्रतिमा के नीचे विशाल मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर का डिजाइन “श्रीयंत्र” पैटर्न पर है। मध्यप्रदेश के जबलपुर के ” कचनार” सिटी में भगवान भोलेनाथ की 76 फीट की सबसे ऊंची प्रतिमा के बाद छिन्दवाड़ा में यह अब सबसे ऊंची ” शिव प्रतिमा” है। यहां आने वाली ” महाशिवरात्रि” के अवसर पर ” प्राण प्रतिष्ठा” महोत्सव प्रस्तावित है। करीब चार एकड़ में बने इस धाम के निर्माण और संचालन की जवाबदारी के लिए ” शिव शंकर सेवा ट्रस्ट” बनाया गया है।
महाशिवरात्रि महोत्सव में आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत..
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ संचालक मोहन भागवत ने “रामेश्वरम धाम” के निर्माण में ना केवल मार्गदर्शन किया है बल्कि 24 अप्रैल 2018 को धाम के 101 ब्राम्हणों की उपस्थिति में हुए भूमिपूजन समारोह में शामिल भी हुए थे। अब आने वाली “महाशिवरात्रि” पर धाम सहित यहां निर्मित हो रहे मंदिरों की होने वाली “प्राण प्रतिष्ठा” सहित महारुद्र यज्ञ में भी वे शामिल होंगे।
चार साल को अवधि में बनकर हुआ तैयार..
धाम में स्थापित प्रतिमा में “भगवान शिव “ध्यान मुद्रा में है। यहां “श्रद्धालुओ” के लिए दो एकड़ में ” पार्किंग जोन” बनाया गया है। राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली के ” आर्किटेक्ट” और टीम ने मिलकर इस अदभुद, आकर्षक, ध्यान भक्ति के केंद्र “रामेश्वरम धाम” का निर्माण करीब चार साल की अवधि में किया है। धाम में भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के नीचे गर्भ गृह में श्रीराम दरबार, देवी लक्ष्मी,भगवान विष्णु, दुर्गा माता, भववान गौरी शंकर भगवान राधा- कृष्ण, मां सरस्वती और भगवान पंचमुखी हनुमान की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। “शिव प्रतिमा” के निर्माण में 80 टन लोहा और फाइबर मटेरियल का उपयोग किया गया है।यह प्रतिमा सदियों तक सुरक्षित रहेगी।
आकर्षण के लिए बनेंगे पांच सरोवर..
धाम में एक बड़ा “सरोवर” वाटिका और छोटे-छोटे चार “सरोवर” भी परिसर में बनाए जाएंगे। धाम में में शिवलिंग और नंदी महाराज सहित ” गर्भगृह” मे भगवान शिव परिवार, श्री राम दरबार, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर,श्री राधा कृष्ण मंदिर, मां सरस्वती, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, दादा जी धूनी वाले का दरबार होगा। इन मंदिरों की मूर्तियां ” वियतनाम मार्बल” की होंगी ।धाम में श्रद्धालुओ के लिए प्रतिमा तक पहुंचने 31 सीढ़िया और पाथ- वे भी बनाया गया है। परिसर के निर्माण में रेड स्टोन का उपयोग किया गया है।