एक्शन में सहायक आयुक्त: मंडल संयोजक को हटाया ,अधीक्षक को किया निलंबित
घटना की जांच के लिए बनाई दो अलग - अलग समीति
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय में प्रभार को लेकर विवाद करने वाली अमरवाड़ा छात्रावास की अधीक्षिका प्रमिला यादव को निलंबित कर दिया गया है । इस घटना के लिए मण्डल संयोजक रजनी आगामे को जवाबदार मानते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस देकर तीन दिन में जवाब देने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही उनको मण्डल संयोजक के प्रभार से हटाकर जिला कार्यालय में अटैच कर दिया गया है । अधीक्षिका ने विवाद के दौरान मंडल संयोजक पर 25 हजार रुपया के साथ ही हर माह राशि वसूलने का आरोप लगाया था। इसके लिए जांच समीति भी बनाई गई है जो मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन देगी।
सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने घटना के दूसरे दिन कड़ा एक्शन लेते हुए ये आदेश जारी किए हैं। अधीक्षक के निलंबित होने के बाद अमरवाड़ा के दोनो छात्रावास का प्रभार अब अलग – अलग दो अधीक्षक को दिया गया है। दोनो छात्रावास के वित्तीय अभिलेखों को जांच के लिए भी उन्होंने समीति बनाई है। समीति में एकलव्य स्कूल तामिया के प्राचार्य मनु मसराम, बी ई ओ तामिया दिनेश शुक्ला, सोनपुर छात्रावास अधीक्षक सचिता तिवारी और अधीक्षक राधेश्याम छिन्दवाड़ा को तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं।
सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने मंडल संयोजक रजनी आगामे को दिए नोटिस में कहा कि प्रभार के लिए वे अधीक्षिका को अपने साथ लाई थी लेकिन जब वह उग्र हुई तब रजनी आगामे चुपचाप तमाशा देखती रही अधीक्षिका को ऐसा ना करने से रोकने के लिए उन्होंने कोई प्रयास ही नही किया इससे लगता है कि यह कूट रचित साजिश थी।
सहायक आयुक्त ने कार्यालय में उन पर हुए हमले की जांच के लिए भी समीति गठित की है।समीति में सहायक संचालक उमेश सातनकर, प्राचार्य के के पाटिल और हर्रई बी ई ओ प्रकाश कलम्बे को जांच अधिकारी बनाया है।
घटनाक्रम की जांच में मंडल संयोजक रजनी आगामे से मंडल का प्रभार लेकर हर्रई ,बिछुआ का प्रभार बी ई ओ को दे दिया गया है वही अमरवाड़ा ,चौरई और परासिया ब्लाक का प्रभार दूसरे मण्डल संयोजक रवि कनोजिया को दिया गया है। सहायक आयुक्त ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
इधर कोतवाली पुलिस ने भी सहायक आयुक्त की रिपोर्ट पर अधीक्षक प्रमिला यादव के खिलाफ अभद्र व्यवहार और गाली – गलौच करने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है