छिन्दवाड़ा नगर निगम में “कमिश्नर” की कार में “भैंस” बांधकर “कांग्रेस” ने बजाई बीन
महापौर , अध्यक्ष, सभापति सहित पार्षदों ने खोला मोर्चा , निगम गेट पर किया प्रदर्शन

मुकुन्द सोनी ♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
नगर निगम में “एक” साल का कार्यकाल पूरी कर चुकी “कांग्रेस” के पास जनता को बताने के लिए कुछ नही है और अब विधानसभा का चुनाव सिर पर आ गया है। ऐसे में भला कांग्रेस का क्या करती तो आज शुक्रवार को सारा “ठीकरा” कमिश्नर के सिर पर मढ़कर उनके खिलाफ ही धरना – प्रदर्शन कर दिया गया है।निगम कार्यालय में कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में कमिश्नर के खिलाफ नारे लगाए और उनकी कार से “भैंस” बांधकर बीन बजाकर “हल्ला” किया।
दरअसल नगर निगम के हालात “पटरी” पर नही है।ना ठेकेदारों का ही भुगतान हो पा रहा है ना ही बेहताशा लाद दिए गए ” दैनिक वेतन भोगी” कर्मियों के वेतन का बोझ निगम उठा पा रहा है। शहर में कोई नए विकास कार्य नही हो पा रहे हैं और जो चल रहे हैं वे पूरे नही हो रहे हैं।निगम में कांग्रेस का ही सबकुछ है। महापौर , निगम अध्यक्ष ,सभापति से लेकर पार्षदों का बहुमत भी कांग्रेस का ही है और आरोप है कि अधिकारी “कांग्रेस” की नही सुनते हैं।
प्रदर्शन में महापौर विक्रम अहके, निगम अध्यक्ष सोनू मागों, सभापति चन्द्रभान देवरे, नमिता सक्सेना,तरुण कराडे, नदीम अहमद,सुनीता पाटिल, राहुल मालवी, श्रद्धा पटेल, सहित कांग्रेस के सभी पार्षद “निगम गेट” पर धरने पर बैठे और कमिश्नर “राहुल सिंह” के खिलाफ ना केवल नारेबाजी की बल्कि उनकी कार से प्रदर्शन के लिए लाई गई ” भैंस” भी बांध दी थी। करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद निगम जे महापौर विक्रम अहके अध्यक्ष सोनू मागों सहित सभापति और कांग्रेस पार्षद “कलेक्ट्रेट” पहुंचे जहां जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा गया कि निगम की “परिषद” में लिए जाने वाले निर्णयों पर कार्यवाही नही हो रही है। अधिकारी “पक्षपात” कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस अपने सांसद ” नकुलनाथ” के हाथों अब तक नगर निगम के वार्डो में 8 करोड़ से ज्यादा के विविध कार्यो का भूमिपूजन करा चुकी है।
जिला प्रशासन के समक्ष रखे ये मुद्दे-
कलेक्ट्रेट पहुंचकर निगम की कांग्रेस परिषद के सदस्यों ने अनेक मुद्दे रखे हैं इनमे “एम आई सी” से प्रस्ताव के बाद भी कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया गया है। इनमे-
- शहर के पार्कों के विकास कार्य ना होने।
- जगद गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा की स्थापना
- विवाह के लिए सार्वजनिक भवन
- नवीन गौ- शाला का निर्माण
- दो नए खेल मैदान का निर्माण
- भरतादेव का पर्यटन स्थल की तरह विकास
- चार फाटक पर नरसिंहपुर रोड पर ब्रिज
- लालबाग रेलवे क्रासिंग पर ब्रिज
- सीवर पाइप लाइन के कार्य मे शत – प्रतिशत रेस्टोरेशन
- कन्यादान योजना में सामग्री घोटाले की जांच
- शहर में आवारा कुत्तों पर नियंत्रण
- इसके साथ ही अनेक मुद्दों को रखते हुए कांग्रेस ने एम आई सी की होने वाली बैठक में कमिश्नर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखने की बात कही हैं।