छिन्दवाड़ा में एच डी एफ सी का अफसर ही निकला चोर , आया था ब्रांच में आडिट करने, लाकर से ले गया 21 लाख का सोना, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा में एच डी एफ सी फाईनेंसियल सर्विसेज गोल्ड लोन ब्रान्च में आडिट करने आया ” गोल्ड आडिट अफसर” ही चोर निकला है। अफसर ने आडिट के बहाने ब्रांच में ग्राहक का गिरवी रखा करीब 21 लाख कीमत का 309 ग्राम सोना ही गायब कर दिया था। ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने गहनता से जांच की और फिर चोरी का पर्दाफाश कर अफसर को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
छिन्दवाड़ा के नागपुर रोड स्थित ब्रांच से सोना चोरी की रिपोर्ट मैनेजर विशाल भारद्वाज ने 20 दिसम्बर को दर्ज कराई थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एस पी अजय पांडेय ने अडिशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह ,अजाक डी.एस.पी. राजेश बंजारे और कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी की संयुक्त टीम बनाकर जांच के लिए भेजा था। टीम ने ब्रांच के सी सी टी वी कैमरे खंगालने के साथ ही बारीकी से जांच की तो पता चला कि ब्रांच ने अपने गोल्ड आडिट आफिसर अजीत सिंग पिता गनपत सिंग कौशिक उम्र 38 साल निवासी वार्ड न 03 ग्राम पोस्ट उपनी जिला सीधी जो जबलपुर ब्रांच में था को आडिट के लिए छिन्दवाड़ा 19 दिसम्बर को आडिट के लिए भेजा था। यह अफसर छिन्दवाड़ा के नरसिंगपुर रोड स्थित गुरूकृपा होटल में रुककर तक आडिट प्रोसेस करता रहा था। इसके बाद ब्रांच में 309 ग्राम सोना कम होने पर मैनेजर ने पुलिस में रिपोर्ट की थी।
कोतवाली पुलिस ने इस अफसर को बुलाकर पूछताछ की तो पहले वह ना – नुकुर करता रहा लेकिन जब पुलिस सख्ती पर उतरी तो ब्रांच से सोना चोरी करने का जुर्म कबूल किया है। इस अफसर अजीत सिंग ने ब्रांच में गोल्ड लोन आडिट करते समय दो गोल्ड पैकेटो में कुल लगभग 309.43 ग्राम सोना कीमत 21 लाख 63 हजार लोन खाता क्रमांक 43907599,54061952 के गायब कर दिए थे।
यह अफसर एच डी बी फाईनेसिंयल सर्विसेज गोल्ड लोन में गोल्ड इन्सपेक्टर है। 18 जिलो में जाकर गोल्ड लोन आडिट करता है। गोल्ड लोन ब्रान्च नागपुर रोड छिन्दवाडा में आडिट के दौरान उसने दो गोल्ड लोन पैकेट को नीचे से काटकर 05 नग सोने के कंगन,01 सोने की चैन ,02 नग सोने के नेकलेश,08 नग सोने के टाप्स ,03 नग सोने की चैन लाकेट सहित को निकालकर शेष आभूषण को पुनः पैकेट में रखकर टेप चिपका दिया था।
चोरी किये आभूषणो को होटल के स्टोर रूम में बोरी के नीचे पालीथीन में छिपाकर रख दिया था। ब्रान्च में आडिट के दौरान वह दोनो गोल्ड पैकेट बिना आडिट किये गोल्ड लोन पैकेटो में मिला दिया था। पुलिस ने गुरूकृपा होटल पहुँचकर स्टोर रूम में बोरी के नीचे कुल 309.43 ग्राम के सोने के आभूषण जप्त कर आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना में अप0क्र0- 857/24 धारा- 305(1)बीएनएस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जिला जेल भेज दिया गया है।
आरोपी को पकड़ने कोतवाली निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी ,सहायक उप निरीक्षक ब्रिजेश रघुवंशी, प्रधान आर 98 रविन्द्र ठाकुर ,आर. 219 विकास बैस, सायबर सैल से आरक्षक आदित्य रघुवंशी आरक्षक नितिन सिंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । जिन्हे पुलिस अधीक्षक ने पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है ।