छिंदवाड़ा में पुलिस अफसर का बेटा बन गया अपराधी, अब स्कूटी में मिले दो पिस्टल
नगर युवक कांग्रेस का था पूर्व अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव के दौरान ज्वाइन की थी भाजपा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा कोतवाली पुलिस में एस आई रहे कैलाश धारू का बेटा टीनू धारू अपराधी बन गया है। कुछ वर्षों पहले उसे कलेक्ट्रेट के पास “ए टी एम” में चोरी करते पकड़ा गया था। अब उसकी स्कूटी से दो ” पिस्टल” जब्त किए गए हैं। ये पिस्टल वह बेचने के लिए लाया था। इसके अलावा टीनू के खिलाफ मार- पीट, जान से मारने की धमकी के साथ ही जुंआ के भी करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है।
कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम गुलाबरा की एकता कालोनी के पास उसकी लाल रंग की स्कूटी से दो पिस्टल जब्त किए हैं। इनमे एक पिस्टल उसकी कमर में खुची थी और दूसरी स्कूटी क्रमांक MP28-SA750 की डिक्की में रखी थी। कोतवाली पुलिस ने दोनो पिस्टल के साथ चार कारतूस भी जब्त किए हैं। टीनू धारू के खिलाफ कोतवाली में अपराध 863/24 चारा 25 (133) आधिनियम पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे जिला जेल भेज दिया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये पिस्टल और कारतूस बड़वानी जिले के सेंधवा से खरीदी थी। पुलिस अवैध हथियार खरीदी बिक्री के नेक्सस से जुड़े अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की जुगत में लग गई है। टीनू के खिलाफ़ इसके पहले भी करीब आधा दर्जन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले चोरी, मारपीट, धमकी, जुआ के है। टीनू धारू लोकसभा चुनाव के पहले नगर युवक कांग्रेस का अध्यक्ष भी था। पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के भाजपा ज्वाइन करने के बाद वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गया था।
आरोपी को पकड़ने में टी आई उमेश गोल्हानी ,ए एस आई ब्रजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक रविन्द्र ठाकुर,आरक्षक विकास बैस,रोहित वानखेड़े,आदित्य रघुवंशी,नितिन ,राहुल और मोहित चंद्रवंशी की भूमिका रही।